सावल महिना 2023 के शुभ अवसर पर हम आपके लिये Mahadev Status और Mahakal Status in Hindi के संग्रह लेकर आये है और वह भी Mahakal Status in Hindi with Images. Best Aadiyogi Status.
श्रावण का महिना और महादेव भक्तो की मौज । महादेव को हम देवो के देव कहते है क्योंकि वे सबसे अलग है, भोले है, एवं आदियोगी है । वैसे हमने पहले भी कुछ आर्टिकल Mahadev Status in Hindi और Mahakal Status in Hindi से आप सभी से साझा किये है । किंतु ये आर्टिकल हमने खास कर श्रावण महिना या सावन महिने के लिये तैयार किया है । इस पोस्ट में आपको Mahadev Status With Images in Hindi Language मिल जायेगे ।
जिसकी नियत हो साफ उसका जल भी कुबूल है,
दिखावे का तो महादेव को छप्पन भोग भी फिजूल है
छोड दी दुनिया की परवाह,
जबसे मैंने महादेव को जाना
अब तो जिवन का एक ही एक ही उद्देश्य,
बस मुझे है महादेव को पाना
हमारी baby को base नही #भोले बाबा का face पसंद है – हर हर महादेव
बस थोड़ी-सी महेनत है मेरे हाथ की, बाकी सब कृपा है मेरे भोलेनाथ की
जो रहते है हर पल मौज में, वो शामिल है महाकांल तेरी फौज में
महाकाल कहते है – न हो उदास तू मेरे लाल
मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं तेरे आसपास हूँ
पलको को बंध कर और दिल से याद कर
मैं तेरे अंदर बैठा तेरा विश्वास हूँ
जय श्री महाकाल
तेरी दुनिया मैं ऐ मेरे भोलेबाबा
मुझ जैसे लाखो होंगे
पर मेरी दुनिया मैं आप-सा कोई नहीं
हर हर महादेव
अरे फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे
बस तू बेफिक्र रहे
फिर देख ये दुनिया तुझसे जलेगी
हर हर महादेव
उसके लिये उस दिन और भी बढ़ गई मेरी मोहब्बत
जब पता चला मुझे कि,
वो पगली भी महादेव की दीवानी है
मृत्यु के समय तेरी कोई नहीं सुनेगा
सिर्फ कर्म की गति ही ये तय करेगी
कि तुझे किस और घसीटा जाये…
हर हर महादेव
हर कंकर में है शंकर बसे, दुनिया तो दुःख का जंजाल है
तू क्यो ढूंढे मुझे इधर-उधर, जब तेरे ही भीतर बसे महाकाल है – जय महाकाल
सबके दिल में बसता है, हाय रे मेरा भोला, तू कितना सस्ता है… – हर हर महादेव
क्यों घमंड करते हो अपने ठाठबाठ पर
अरे मुट्ठी भर राख में बदल जाना है एक दिन
बड़े बडे धुरंधर बन गये राख उस श्मशान घाट पर
हर हर महादेव
तेरी अखियों में काजल,
मेरी अखियों में खून है
तूझे घमंड खुबसूरती का,
मुझे महाकाल भक्ति का जूनून है – हर हर महादेव
वो तेराक भी डूब जाते है, जिनको खूद पर गुमान होता है,
और वो गंवार पार हो जाते है, जिन पर महादेव महेरबान होता है – हर हर महादेव
लहरो में रहो या कश्ती में,
जंगल में रहो या बस्ती में,
महंगी में रहो या सस्ती में,
जैसे भी रहो, रहो महाकाल की मस्ती में
क्योंकि,
जो डूबे है महाकाल की मस्ती में
चारचांद लग जाते है उनकी हस्ती में
दुनिया वालों को समझा दो
हम महादेव के बच्चे है,
महादेव की भक्ति अगर पागलपन है तो,
हम पागल ही अच्छे है…
ना पियूंगा, ना दम लगाऊंगा
ऐसे ही मैं महादेव का भक्त कहलाऊंगा…
हर हर महादेव…
ना सुंदर होगी, ना सयानी होगी
अपनी वाली तो सिर्फ महांकाल की पुजारन होगी…
जय महाकाल…
बदला तो दुश्मन लेते है,
हम तो महाकाल के भक्त है
उन्हें माफ करके दिल से निकाल देते है…
Har Har Mahadev
Mahadev से मत कहो समस्या विकट है,
समस्या से कह दो कि,
महाकाल मेरे निकट है…
जय श्री महाकाल
Find here a superb collection of Mahakal Status in Hindi for Sawan mahina. This Shrawan month broth you by Jokescoff Best Mahadev Status in Hindi With Images. Aadiyogi Status in Hindi, Lord Mahadev Status Images for WhatsApp.