Live like a Nawab, Look like a Royal, It has become a trend nowadays. So here by us publish for you Royal Status, Royal Status in Hindi / English. This Royal Nawabi Quotes, Which you can use for FB, WhatsApp, Instagram.
Given below Royal Nawabi Quotes के इस संग्रह को हमने बहुत ही बारीकी से किया है । कुछ अच्छे Royal Status के Pics भी बनाये है जिसका आप as a DP अपने profile picture में set कर सकते है । यह Royal Attitude Status आपके Pics को और भी सानदार बना देंगे ।
रोयल नवाबी स्टेट्स के इस संग्रह कार्य के बाद कुछ स्टेट्स में काफी कुछ changes भी किये है, क्योंकि हर बार आपको पुराने ही स्टेट्स देखने को मिले तो आप भी bore हो जायेंगे । इसलिये हमारा हर बार यही प्रयत्न रहता है कि आपको unique Status for WhatsApp मिलते रहे । Let’s see…

Royal Status
_Attitude की तो तू बात ही मत कर,
क्योंकी जिस _Columm मैं तु _Female लिखती है,
उसमें तो हम _Bhai लिख देते हैं…😎
एक ही समझने वाला था मुझे, अब वो भी समझदार हो गया
देख पगली, हर एक चीज, एक हद तक अच्छी लगती है,
पर एक तू है, जो हद से भी ज्यादा अच्छी लगती है…
नाराजगी भी एक खूबसूरत रिस्ता है,
जिससे होती है वो दिल और दिमाग दोनो में रहता है ।
दोस्त तो मेरे सब जक्कास है, पर साले लड़कियों के पिछे पड़के बने वो बकवास है ।
कुछ सही ✔ तो कुछ खराब कहते है, लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है

रेगिस्तान भी हरे भरे हो जाते है,
जब photos हमारे, Mobile से FB पर upload हो जाते है 😎
पुरे Shahar में नाम चलता है, Photo छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये, हमको हाथ लगाने में…
जिंदगी के किसी मोड़ पर अगर हम किसी को बुरे लगने लगे तो ज़माने को बताने के बजाये मुझे बता देना
अपना तो रुतबा कुछ ऐसा है इस जमाने में कि,
लोग हमें इज्जत से नहीं, इजाजत से मिलते है…
तुम्हें आदत हैं, दिल दुखाने की और हमारी भी जिद्द हैं, तुझे दुल्हन बनाने की…!!
मिजाज जिनके अलग होते है, चर्चे उन्ही के होते है!
हमतो खुशिया देने का कारोबार करते है, कोई वक्त पे लौटाता नहीं, इसलिये घाटे में है :)
जरुरत है कुछ कुछ नए नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब भाई को चाहने लगे है
हथियारों का शौक वो रखते हैं जिनकी जान का खतरा हो
हमारी खुद की जान दूसरों के लिए खतरा बनी हुई है
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा, वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते, लोग चेहरा देख कर ही कह देते है लौंडा बड़ा सख्त है!
मेरे दुश्मन कहते है – “तेरे पास ऐसा क्या हे जिससे तेरे नाम की चर्चा है”
मेंने भी कह दिया की – “भाई दिल नरम और दिमाग गरम”
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी, दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था
अपना Female 👩 Interaction इतना कम है की अपने घर कंघा है कंघी भी नहीं है!😆
वक्त जब आँखे फेर लेता है, शेर को तो कुत्ता भी घेर लेता है
हम से मुकाबला करना हैं तो अपनी सोच को #Update और औकात को #Upgrade करो
औकात नही थी इस दुनिया में किसी की जो हमारी कीमत लगा सके, लेकिन प्यार में पड गया आखिर और मुफ़्त में खुद बिक गया
Please don’t get confused between my my attitude & personality!
मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे, आज जो मुझे देखके हंसते है, वो कल मुझे देखते रह जायेंगे
Royal Attitude Status
हिचकिया आती है तो पानी पी लेता हुँ,
अब वो वहम छोड़ दिया है कि “कोई याद कर रहा है”😏

लोग तो सच्चा प्यार भूल जाते हैं, मुझसे उसका झूठा प्यार नहीं भुलाया जा रहा
भाई तो हमने ज़माने ने बनाया था, प्यार ने तो हमे जीना सिखाया हैं
हम जिस से प्यार करते हैं उसकी धड़कन तक चुरा लेते हैं
सोचो उसका क्या हाल होगा जिस पर हम वार करेंगे
अरे पगली, मेरी बोली मे एक अदा है, जिसपे तेरे जैसी 56 छोरी फिदा है.
अपनी किस्मत खुद ही लिखनी पड़ेगी ये कोई चिट्ठी नहीं है जो दूसरों से लिखवा लोगे
Wake up each day and live your life like a maniac.
मेरी GF बोली कि, “तुम्हरी आदते अच्छी नहीं”
मैने कहां, “बेबी शरीफ तो बच्चे होते हैं, हम तो दादागिरी में ही अच्छे लगते है”
चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को, संभालने की भी एक हद होती हैं.
इतनी अकड़ मत दिखा वर्ना छोड़ देंगे तुझे,भीगे
कागज की तरह, ना लिखने के काबिल और ना जलाने के
दिल से जो उतर जाता हैं फिर वो, भाड में भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता।
पगली तू सिर्फ DP_&_Status देख, प्यार तो तुझे अपने आप हो जायेगा.
प्यार तो अचानक हो जाता है,
जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है
Royal Quotes Status
हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे जनाब
बड़े ये तय कर लें कि उनमें बड़प्पन कितना है
अगर मुझे A” for attitude दिखायेगा,
तो सीधा B” for Bhaigiri देखेगा…!!
सुना है की समंदर को बहुत गुमान आया है,
चलो तो फिर आज, उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है.,.!!!
Attitude एक नशा है, और मेरे बाप की इस नशे की Factory का एकलौता वारीस मैं हुँ
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी, मैं उन्हीं के लिए हूँ जो जाने कदर मेरी
ऑनलाइन होकर भी इग्नोर करने की आदत हे ना तेरी,
जिस दिन हमने ब्लॉक कर दिया उस दिन,
तेरी इग्नोर करने की आदत भी तुज पर ही भारी पड़ेगी.
जालिम जमाना ने सीखा दिए ये तेवर
नहीं तो हम भी कभी शरीफ हुआ करते थे
हम मोहब्बत में No.1 तो Attitude में Star है……..
फिर सामने हुस्न की मलिका हो या दुश्मन सब अपने ही Fan है
अच्छा हुँ तो अच्छा रहने दो, बुरा बन गया अगर मैं तो
उतनी औकात नहीं मुझे झेलने की तुम्हारी…
Royal Status Pic
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
लेकिन अन्दाजा उस दिन का भी कर लेना, जब हम नजर नहीं आयेंगे…🙁

थोड़ी-सी तो ख़ुद्दारी भी लाज़मी थी
उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी
लोग हमारी कदर तब नहीं करते जब हम अकेले हो…….
तब करते है जब वो अकेले हों
हम से #Panga लेने से पहले 10 बार सोच लेना,
जितने तुम्हारे #Phone_में_Contact है,
उससे दस गुने तो #हमारी_एक_सीटी मरने पे
तेरे #घर_के_बहार_खड़े हो जाये…
हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है
Yes, I have made mistakes because life didn’t
come with ‘USER MANUAL and INSTRUCTIONS’!
उदासी देख अपना ध्यान रखना…
कि मैं अब मुस्कुराने जा रहा हूँ…!!!
मेरी जिंदगी ताश के ईक्के की तरह है,
जिसके सामने खुद बादशाह झुक जाता है तो साली “राणी” क्या चीज
माँ के लिए क्या #शेर लिखूँ, माँ ने ही तो #शेर बनाया है
Attitudes are more important than facts.
वो पूछते हैं इतने ग़म में भी खुश कैसे हो ?
मैंने कहां – प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे
My attitude is a result of your actions!! Change
your actions and I will change my attitude.
हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं, तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है