Topmost Mahakal Status for WhatsApp | Shiv Bhakt Status – Today We are sharing with you Best Mahakal WhatsApp Status, Mahadev Bhakt, Shiv Bhakt Attitude Status, Devo ke Dev Mahadev Mahakal Status in Hindi. – Jai Mahakal
यह तो तय है कि आप भी हमारी तरह बाबा महाकाल के भक्त है, इसलिये ही इस पोस्ट पर आये है । हमने यहाँ महाकाल बाबा के व्हॉट्सऐप स्टेट्स का बेस्ट संग्रह किया हुआ है । महादेव भक्त के स्टेट्स, शिव स्टेट्स एवं शायरीयां जो आपको अपने सोशियल साईट पर पोस्ट करने एवं अपने स्टेट्स को बदलने में काम आयेगी, इसी आशा के साथ हमने यह महाकाल बाबा के संदर्भ में पोस्ट किया है । आशा है कि आपको पसंद आयेगा । Let’s See.
Shiv को YAAद रखो, मंJIL पाओंगे
Shiv को BHOOल गये तो भTAK जाओंगे
HAR HAR MAHADEV
चीलम और चरस के नाम से
मत कर बदनाम ऐ दोस्त !
महादेव का इतिहास उठा के देख ले
मेरे महाकाल ने ज़हर पिया था
गांजा, चरस और दारु नहीं…
– जय महाकाल
काट देंगे वो हाथ जो मिटाये नाम महाकाल का…
चुम लोंगे वो हाथ जो लिखे नाम महाकाल का…
कितने #प्यारे है वो लोग, जो लेते है रोज नाम महाकाल का…
अगर दम है तो ये #Message को इतना भेजो की,
दुनिया के हर कोने में गुँजे नाम महाकाल का… – जय महाकाल… हर हर महादेव…
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते है !
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते है ! – Jai Mahakal
मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हुँ,
मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ…
अरे ! कोई मेरे अरमानों की होली क्या करेगा…
महाकाल का भक्त हुँ,
दिल में सुलगता समशान रखता हुँ…
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है!
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!! – JAY MAHAKAAL
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक है,
मेरे जैसे खोटे_सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं – Har Har Mahadev
चिंता नहीं हैं काल की..
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की.. #जय महाकाल#
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं…
– जय महाकाल, जय शिवशक्ति…
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ।
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।। – Jai Mahakal
हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब, हम घर से माँ की दुआ ओर,, MaɦaKaʟ का आशिर्वाद लेकर निकलते हैं…!! – Jai Mahakal
कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका,
मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा – जय श्री महाकाल
वैसे ये #Market तो महाकाल बाबा का है, हम तो सिर्फ #Marketing कर रहे हे…।
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया..।। ऊँ नम : शिवाय ।।
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ…
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ… जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल…
किसी ने कहा लोहा हैं हम किसी ने कहा, फौलाद हैं हम
वहां भाग दौड मच गई जब हमने कहा
महाकाल के भक्त हैं हम ! – JAI MAHAKAL
#तन की जाने, #मन की जाने, #जाने चित की चोरी…
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी…
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है ।
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है ! – जय महाकाल
मेरा भी खाता खोल दो “महाकाल” अपने दरबार में
आता रहूँ निरंतर लेन – देन के व्यापार में
मेरे कर्मो के मूल पर आपके दर्शन का ब्याज लगा देना
जो ना चुका पाऊँ उधार तो अपना सेवादार बना देना
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये.
बाबा होश में थे मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये – जय_महाकाल
अरे कया करुँगा मे अमीर बनकर… मेरा महादेव तो फकीरों का दीवाना हे…
भोलेनाथ के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे..
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है…
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना
मैंने भी कह दिया – जिनकी #चिलम के #हुक्के की दम⚡ पर चल रही ये #दुनिया है.
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा है…
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिवशंभू त्रिकाल का…
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का…
भोलेनाथ के भक्त है,
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना
कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते है… – jAI bHOLEnATH
महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।। -जय श्री महाकाल
वही शुन्य है वही इकाई जिसके भीतर बसा शिवाय – ॐ नमः शिवाय
मैं झुक नही सकता,
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.!!
जला दे जो अधर्म की रुह को,
मैं वही महादेव का दास हूँ..
“ॐ” जय शंभो “ॐ”
हीरे मोती ओर जवेरात तो शेठ लोग पहनते हैं ।
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए “रुद्राक्ष” की माला ही पहनते हैं ।।
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद…..।
पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद…
करूँ क्यों फ़िक्र कि –
मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी..!!
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल??…
मेरी रूह वहाँ मिलेगी – हर हर महादेव… जय शिवशंभू
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
सीसे सा मेरा दिल♡ मैं तो सिर्फ •MAHAKAL• का दीवाना !! – हर हर महादेव
जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है..
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है… – jAI mAHADEv
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय ।
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय… – जय श्री महाकाल
कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा..
कैलास तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ…
मौत को भी हर_हर_महादेव कर के निकल जाऊंगा – हर हर महादेव
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले…
काम बनेंगें उसके सारे जो
“जय महाकाल” बोले…
हे मेरे भोलेनाथ !!!
सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” न आ जाये…??
और
दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” न चली जाये…
फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाकाल के मंदिर तक जाने की
और ख्वाहिश रखते हैं
शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की… – हर हर महादेव…
फकीर मिज़ाज़ हूँ मैं,
अपना अंदाज औरों से जुदा रखता हूँ..??
लोग मंदिर मस्जिदों में जाते है,
मैं अपने दिलमें “महाकाल” रखता हूँ.. – JAI HO MAHAKAL KI…
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही…
तेरी भक्ति से ही पह¬चान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही…
काल कपाल महाकाल प्रभु तेरा श्रृंगार और
अंदाज औरो से निराला है…
तभी तो तू मन को भाता है….
सब मठ-मन्दिरों के वासी है,
सिर्फ तू ही है जो श्मशान में धूनी रमाता है ।।
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गए की,
ये तो महाकाल का भक्त है,
पंगा लिया तो महादेव नंगा कर देंगे – जय महाकाल
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है…
जब मेरे महाकाल की बातें, यादें, और माहौल होता है.. – जय महाकाल
Top Mahakal Status: I hope ki ye post aapko pasand aayi hogi, Agar pasand aaye to like kar encouraged jaroor karein. Jai Mahakal… Har Har Mahadev, Jai Shiv Sambhu…
Jai Mahakal🙏🏻
Nice Bhai
Very nice ji Jai Mahakal