“God Status” भगवान के स्टेट्स और वह भी हिन्दी भाषा में God Status Hindi. ईश्वर के प्रति हमारा trust बता ने के लिये एवं God Quotes about Life के लिये हम यहाँ आपके सामने परमात्मा के प्रति अपनी श्रद्धा बताने के हेतु बहुत ही अच्छे God Status Images लेकर आये है । इन स्टेट्स के द्वारा आप भगवान के प्रति अपनी भक्ति का लोगों के मन पर असर डाल सकते हो अपने WhatsApp, Facebook Status के जरियें ।
इसके पहले भी हमने भगवान के प्रति स्टेट्स लिखे है जैसे कि, Shree Ram Status, Mahakal Status एवं Shanidev Status इत्यादि उपरांत हमने जीवन को बहेतरीन बनाने वाले Inspirational Quotes भी आपके सामने पहले के आर्टिकल में प्रस्तुत किये है आप चाहे तो उन्हें भी देख सकते है । हम सब जानते है कि ईश्वर एक है किंतु फिर भी हम उन्हें अलग अलग नामों से जानते है । यहाँ पर इस पोस्ट में हमने किसी भी भगवान का नाम नहीं लिया है ।
हमने इस पोस्ट में किसी धर्म, जाति एवं समाज के भगवान का नाम भी नहीं लिया है । क्योंकि हमने इस आर्टिकल को पोस्ट करते समय यह एक ही बात ध्यान में रखी है कि “परमात्मा एक है” । कुछ अच्छे God Quotes का हमने यहाँ पर Pics के साथ भी बनाया है । जिससे आपको अपने WhatsApp DP / Facebook Profile Picture में लगाने के लिये काम आये ।
इस पोस्ट का उद्देश्य केवल एक ही है कि, लोगों के मन में भगवान के प्रति भक्ति बढ़े । वह सोशियल नेटवर्किंग के माध्यम से इन God Quotes and status को शेयर कर अपने मित्रों एवं सगेसंबंधियों को भी परमात्मा के अच्छे कथनों से परिचित करा सकें । तो चलिये देखते है भगवान के भक्तिमय कोट्स एवं स्टेट्स ।
Best God Status
कहते है जिंदगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है,
इसलिये ऐ मुसाफिर कुछ अच्छा कर्म कर ले
किसी के यहां खाली हाथ नहीं जाया करते…
ईश्वर का संदेश
सोने से पहले तुम सब को माफ कर दिया करो,
तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हें माफ कर दूँगा…
मुझे कौन याद करेगा इस मतलबी दुनिया में हे प्रभु
यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग
तुझे भी याद नहीं करते…
पांच पहल काम किया, तीन पहर सोए,
एको घड़ी न हरी भजे, तो मुक्ति कहां से होए
मिथ्या अहंकार
ये अनंत ब्रह्माण्ड
पता नहीं ये कहा शुरु होता है और कहा अंत होता है
अनंत आकाशगंगाएँ
जिसमें हमारा सूर्यमंडल एक छोटा-सा कण है
जो अचानक से कल गायब हो जाये तो ब्रह्माण्ड को पता भी नहीं चलेगा या कोई फरक भी नहीं पडेगा…
इस सौरमंडल में पृथ्वी अति सूक्ष्म कण के बराबर है
और उसमें आप सबसे बड़े है । 😏
जो कुछ है तेरे दिल में, सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है…
हे प्रभु ! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो कि,
जब-जब मेरा सिर झुके,
मुझसे जुड़े सभी लोगों की परेशानी दूर हो जाये…
तेरी मेहर पर शक नहीं है मुझे ऐ मेरे परमात्मा
शक तो ये है मुझे कि, मैं तेरे रहम के काबिल हूँ ?
मैंने तोड़ दी वो माला यह सोचकर कि,
गिनकर क्यों नाम लूँ उसका जो बिना गिने देता है…
नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची…
It is easy to understand God as long as you don’t try to explain him.
जो कुछ है तेरे दिल में, सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है…
भगवान से निराश कभी मत होना,
संसार से आशा कभी मत करना
दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूँ
भगवान की भक्ति में चूर रहता हूँ
कर दिया है बेफिक्र तूने ऐ प्रभु,
अब फिक्र मैं कैसे करूँ,
फिक्र तो ये है कि, तेरा शुक्र मैं कैसे करूँ…
God Status Hindi
बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर मैं भी वफा की उम्मीद करते है,
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग, भगवान तक बदल दिया करते है…
भक्ति एवं प्रार्थना परमात्मा का मोबाईल नंबर है,
ReDial करते रहिये, कभी तो भगवान को सुनेंगे…
जब हम गेहूँ का एक दाना बोते हैं, तो कुछ समय बाद वो हमें हजार दाने के रुप में वापिस मिलता है…
कर्म का भी बिलकुल ऐसा ही है, अच्छे कर्मों का फल हमें ईश्वर भी ऐसे ही देते है…
सच्चा प्यार और परमात्मा एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारे में बातें सभी करते हैं
लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं…
हे परमात्मा…
चाह नहीं मेरी कि, पूरा पथ जान सकूं,
दे प्रकाश इतना कि, अगला हर कदम पहचान सकूं…
मन का झूकना बहुत जरूरी है,
केवल सिर झूकाने से परमात्मा नहीं मिलते…
God understands our prayers even when we can’t find the words to say them.
ईश्वर चित्र में नहीं, चरित्र में बसते है, इसलिये अपनी आत्मा को मंदिर बनाओं…
भगवान कहते है –
तू करता वहीं है, जो तू चाहता है
पर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख, होगा वहीं जो तू चाहता है…
कर्म भूमि पर फल के लिये श्रम तो करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता हैं,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है…
रोजाना ये पढ़ो और मनन करों…
पहला – अवश्य है मरना
दूसरा – साथ कुछ नहीं है जाना
तीसरा – जो करेगा वो भरेगा
चौथा – जहाँ उलझो वहीं सुलझो
पांचवा – जो है उसमें संतोष रहो
ईश्वर मेरे बिना भी ईश्वर ही है
मगर मैं
ईश्वर के बीना कुछ भी नहीं…
जैसे घर के अंदर जली हुई अगरबत्ती से सारा घर सुगंधित हो जाता है,
ठीक उसी प्रकार परमात्मा का नाम जपते रहने से
आपका सारा जीवन सुगंधित हो जाता है…
इस जगत में जिसे छूटना है, उसे कोी बांधनेवाला नहीं है
और जिसे जगत से बंधना है, उसे भगवान भी नहीं छुड़ा सकते
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुःख में रहूँ, चाहे सुख में रहूँ, होंठो पे सदा तेरा नाम रहे…
Status on God Trust in Hindi
मत करना अभिमान खुद पर ऐ माटी के प्राणी
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने
माटी से बनाकर माटी में मिला दिया…
गुरूर तुझे किस बात का ऐ बंदे,
आज तू मिट्टी के ऊपर तो
कल मिट्टी के नीचे…
Life is God’s novel. Let him write it.
परमात्मा ने हमें दो हाथ सिर्फ प्रार्थना के लिए ही नहीं
बल्कि प्रयत्न करने के लिये भी दिए है
सिर्फ हाथों को जोड़े रखने से कुछ नहीं होगा,
हमें इनका उपयोग कर प्रयासरत रहना होगा…
परमात्मा से कुछ मागने पर अगर न मिले तो नाराज न होना
क्योंकि, परमात्मा वह नहीं देतें जो आपको अच्छा लगता है
किंतु वह देते है जो आपके लिये अच्छा है…
आसली लोगों के काम के लिये ही भगवान ने कल का निर्माण किया है
जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी,
जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु की महेरबानी…
गर तेरी बंदगी ना होती हे ईश्वर तो
ये जिंदगी, जिंदगी ना होती…
हे परमात्मा…
तेरे दर पे आने से पहले मैं बड़ा कमजोर होता हूँ
तेरी दहलीज को छूते ही, मैं कुछ और होता हूँ…
ईश्वर के सामने जो झूकता है, वह सबको अच्छा लगता है,
किंतु जो सबके सामने झूकता है, वो ईश्वर को अच्छा लगता है…
किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किये बैठे है,
जो लोग कहते है परमात्मा कण कण मैं है
वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिये बैठे है…
ईश्वर पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो तेरे दर पे चल के आयेगा
रोज-रोज उसे पानी की ख्वाहिश न कर…
जीवन में दुःख दूर करने का एकमात्र उपाय है,
कि इस सच को स्वीकार कर लो कि,
हमारा कुछ नहीं है,
हमारा कुछ नहीं था,
हमारा कुछ नहीं रहेगा…
God Quotes About Life
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता…
हे ईश्वर…
सबकी खुशी में हो खुशी, ऐसा मेरा नजरिया कर दें
सबके चहरे पर खुशी ला सकूँ, तू मुझे ऐसा जरियां कर दें…
मैं किसी से बेहतर करूँ क्या फर्क पड़ता है,
मैं किसी का बेहरतर करूँ बहुत फर्क पड़ता है…
नहीं मांगता ऐ ईश्वर कि, जिंदगी 100 साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन बेमिसाल की दे…
Don’t look for God in the sky; look within your own body
ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आसपास हूँ,
पहलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई ओर नहीं
तेरा विश्वास हूँ…
फुर्सत नहीं इंसान को घर से मंदिर तक जाने की,
और ख्वाहिशे रखता है श्मशान से सीधा स्वर्ग जाने की…
भगवान से न डरो तो चलेगा लेकिन कर्मों से जरूर डरना
क्योंकि, किये हुए कर्मों का फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है…
यह पोस्ट भी जरूर देखिये
मैं हिंन्दू हूँ तू मुसलमान,
मैं भी परेशान, तू भी परेशान
तेरे बच्चे भी भूखे,
मेरे बच्चे भी भूखे
लेकिन मंदिर भी आलिशान और
मस्जिद भी आलिशान
धर्म के उन व्यापारियों से तो वो दूकानदार अच्छे है,
जो गीता, कुरान और बाइबल को एक साथ सजा कर रखते है…
#God_Status
Prayer is when you talk to God; meditation is when you listen to God.
यहाँ हमने पूर्ण प्रयास किया है आपको God Status, God Status Hindi, God Status about Life से अवगत कराने का । फिर भी यदि आपके मन में कोई God Status in Hindi है तो आप हमसे Comment के माध्यम से शेयर कीजिये । अगर यह God Quotes Status पसंद आये हो तो कृपया लाईक किये बगेर न जायें । धन्यवाद…