TOP 50 Mahakal Bholenath Status in Hindi: Superb and Awesome Mahakal Status in Hindi, Mahakal Attitude Status, Mahadev Status, Shiv Status, Bholenath WhatsApp Best Status.
स्वागत है आप सभी कालो के काल महाकाल के भक्तो का जोक्सकॉफ.कॉम पर । यहाँ हमने महादेव के बेस्ट स्टेट्स का संग्रह किया हुआ है । भोलेनाथ के यह स्टेट्स के विविध नये नये पोस्ट भी किये है । आप नये महाकाल के लेटेस्ट पोस्ट यहाँ देख सकते है । आप इन सभी स्टेट्स एवं शायरी को अपने प्रोफाईल में लगा सकते है एवं अपने मित्र एवं सगे संबंधियों को शेयर कर सकते है ।
आशा है कि आपको हमारा यह महाकाल, महादेव के संदर्भ में किया गया यह आर्टिकल पसंद आयेगा । बहोत बहोत धन्यवाद…

Mahakal Status Images in Hindi
Mahakal Status in Hindi
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर, मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े है ।
🐍हर हर महादेव🐍
🚩जय महाकाल🚩
जो नहीं है मेरे पास वो Bhoले तेरा ख्वाब है,
बस कुछ याद है आपकी वो Laजवाब है
🚩जय भोले, जय महाकाल🚩

इश्क दी गली बीच कोई कोई पार हुआ है !
कई जन्म लगे सती को तब जाके…
शिव को प्यार हुआ है !!
🚩🐍Har Har Mahadev🐍🚩
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
💐Har Har Mahadev💐
महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा ।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा ।
🚩Har Har Mahadev🚩

बदन मेरा मिट्टी का………
साँसे मेरी उधार है……
घमंड करो तो किस बात का!
हम सब उसके ही तो किराएदार है!!
🕉🔱हर हर महादेव🔱🕉
जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है ।
🌼Har Har Mahadev🌼
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।
🌻Jai Shree Mahakal🌻

आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है
🌻Har Har Mahadev🌻

एक ही चौखट पे
सर झुके तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वे लोग
जिनके सैकड़ो रब होते हैं
🚩जय श्री महाकाल🚩
Bholenath Status in Hindi
मंदिर के बाहर खड़े भक्त से महाकाल कहते है,
बेझिझक भीतर आइए, “पाप” करके आप थक गये होंगे ।
🌻Jai Mahakal🌻

कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये
तुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये,
🚩Jai Mahakal🚩
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है ।
🌻Jai Shiv Shambhu🌻
महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।
इश्क में पागल छोरे छोरियाँ, वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है,
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है, शिवरात्री के दिन गिन रहै है ।

स्मशान के दहकते अंगारें भी राख में तब्दील हो जाते है,
जब उन्हें पता चलता है कि, हमें बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होना हैं
#Love_Mahakal
महाकाल के अधिक स्टेट्स:
👉 काल के राजा महाकाल के स्टेट्स
👉 Fresh New Mahakal Status – एकदम नया👌
👉 TOPMOST MAHAKAL WHATSAPP STATUS – Shiv Bhakt, Mahadev Status
👉 TOP New Mahakal Attitude Shayari and Status | Chilam Status & DP
👉 More Mahakal Status
महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।
🚩Jai Shree Mahakal🚩

New Mahadev Status in Hindi
तुझसे क्या बताऊ अपने मन की #शिवाय♥️ तू तो सब जानता है…!
एक तू ही है जो मेरी नस नस पहचानता है…!!
खामोशियों मे भी मेरे अल्फाज़ हो रहे हैं बयां..!!?
ये तेरा बच्चा तेरे चरणों मैं जीवन भर की शरण चाहता है..🔱
माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।
Mahadev Status in Hindi
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?”

ना पुण्य है वो ना पाप है वो
एक अनदेखा सा श्राप है वो
उसे डर नही किसी मन्त्र का
क्योकी खुद मे ही महाजाप है वो
#Har_Har_Mahadev🚩
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।
Mahakal Status For Girl:
#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ,
पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।
#खुल चुका है #नेत्र तीसरा, शिव शंभू #त्रिकाल का,
इस #कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो #महाकाल का ।
🚩Jai Shree Mahakal🚩
Best Mahakal Status

आपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता है
सामने देव कोई भी हो मुख से नाम #महादेव का ही आता है🙏
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,
और मैं उनकी महेरबानियाँ…
🚩Mahadev🚩
मुझे अपने आप में कुछ यूँ बसालो,
के ना रहा जुदा तुमसे, और खुद से तुम हो जाऊँ । ~ हर हर महादेव… जय शिव शंभू
मिलावट है भोलेनाथ तेरे इश्क में इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ ।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ।
🐍Har Har Mahadev🐍
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
#कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
#तेवर भी उन्हीं का #वरदान है ।
#शान से जीना सिखाया जिसने,
#महाकाल उनका नाम है ।
Mahakal Status Attitude
ना #गिन के दिया ना #तोल के दिया,
मेरे #महादेव ने जिसे भी भी दिया,
#दिल_खोल कर दिया ।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी ।
ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है ।
फैली है जो सुगंध हवा में ।
जरूर महादेव ने चिलम जलाई है ।

जिंदगी आपनें दी है , संभालोगे भी आप
मेरे महाकाल,
आशा नहीं, विश्वास है…
हर मुश्किल से निकालोगे भी आप
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ ।
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे #महाकाल# मैं तेरा लाल हूँ ।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ।
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम, महाकाल है आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम

हर एक पर तेरी ही छाया है,
जिसे कोई ना समझे वहीं शिव माया है..!
Shree Mahakal🙏
लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला ।
Superb 50 Mahakal Shayari Status
आग लगे उस जवानी को जिसमें महाकाल नाम की दिवानगी न हो ।
महाकाल से ज्यादा प्यार न कोई मुझे कर सकता है, और न मैं किसी से कर सकता हूँ ।
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।
हत्यार ⚔️ की जरूरत नहीं पड़ेगी साहब😏,
बस महाकाल बोलती है स्वाह हो जायेगा😎 ~ जय महाकाल
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को ।
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का ।
Mahadev Sawan or Shravan Status

गया था उज्जैन की गलियों मे #महाँकाल का दिल जितने
ज़ब वापस आया तो अपना ही दिल लुटा आया..!
Har Har Mahadev🙏
महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।
Jai Mahakal🙏
हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya”
हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।
लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है । ~ जय महाकाल🙏
महाकाल के अधिक स्टेट्स:
👉 काल के राजा महाकाल के स्टेट्स
👉 Fresh New Mahakal Status – एकदम नया👌
👉 TOPMOST MAHAKAL WHATSAPP STATUS – Shiv Bhakt, Mahadev Status
👉 TOP New Mahakal Attitude Shayari and Status | Chilam Status & DP
👉 More Mahakal Status
Mahakal Status and Shayari: Hope you like this status. Aise hi Mahakal ke Status ke liye visit karte rahiye. Mahadev Status in Hindi 2020 aapko yadi pasand aaye ho to krupya like jaroor karein. Thanks.
Nice
Waw super excited
Super