Sad Status in Hindi : Get here Latest Tearful and Sad Status in Hindi for Life. For Love Sad Status in One Line and Two Line about life. Also breakup Sad Status Images. It’s use for Love, Breakup and also for Life Sad Staus in Hindi. It is very Teaful Hindi Status here with Images.
यहाँ आपके लिये Sad Status in Hindi के बहेतरीन संग्रह प्रस्तुत किये है । Sad Status यह आपके भावनाओं को प्रकट करने का बहुत ही कारगर तरीका है । यह One line and Two Line Sad Status आप अपने WhatsApp एवं Instagram Story के लिये उपयोग कर सकते है । यहाँ Sad Status’s Images भी बनाये है, जिये आप WhatsApp Status के लिये उपयोग में ले सकते है ।
यह दर्द भरे स्टेट्स आप अपने प्यार💕 के लिये उपयोग में लेने के लिये बेहद प्रभावशाली है । इन Top Best Broken Heart Sad Status का अपने Facebook profile के लिये उपयोग में लेकर अपने Lover को अपनी ओर आकर्षित कर सकते है । जब भी आपके साथ गलत होता है या आप दुःखी होते है तब आप गुगल पर Sad Status in Hindi सर्च करते है । हमने यहाँ बहुत ही उमदा प्रकार के सेड स्टेट्स आपके लिये प्रस्तुत किये है । अगर आपको यह Sad Status about life पसंद आये तो अपने मित्रों से अवश्य साझा करें । धन्यवाद…
Top Sad Status in Hindi
वो शख्स👉👱♀️ मेरे हर किस्से कहानी में आया…
जो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया
कभी कभी दिल💘 चाहता है, कि दिल💘 अब कुछ भी ना चाहे
जैसे ही बात दोस्ती🤝 से आगे बढ़ी, दोस्ती🤝🤝 भी नहीं रही
वो कहती थी कि मैं दिल💘 का बहुत अच्छा हूँ फिर ना जाने क्यो आज बुरा बताकर छोड़ गयी
ये जो तेरा ना होने का दुःख🥺 है वो भी एक ना एक दिन खत्म हो ही जायेगा
मैं ठीक हूँ, तुम मेरे दर्द😣 की फ़िक्र मत करना…
मेरे ज़ख़्म💔 भी भर जाएँगे तुम दुनिया🌏 से इसका ज़िकर मत करना…
कसूर उनका नहीं हमारा ही है,
हमारी चाहत ही इतनी थी कि, उनको गुरूर आ गया…
सच्ची मोहब्बत💔 में प्यार💕 मिले ना मिले, लेकिन याद😢 करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है
बहुत अजीब सा रिश्ता💑 रहा हमारा, वो मतलब के लिए रिश्ता💑 बनाई हुई थी और हमें रिश्ते तक से मतलब था..
हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर…
तुमने सब कुछ माँगा मुझसे बस मुझे छोड़ कर…
उस गली में अब कोई नहीं और हम भी चुपचाप😐 वहाँ से गुज़र🚶♂️ जाते हैं
मेरे नहीं हो सकते,तो कुछ ऐसा कर दो मैं जैसी थी फिर से मुझे वैसा कर दो
बरबाद कर देती है मोहब्बत💔, हर मोहब्बत💔 करने वालों को …
क्यूंकि इश्क❤️़ हार नहीं मानता और दिल💘 बात नहीं मानता
उनकी नजर में फर्क आज भी नही, पहले मुड़ कर👩 देखते थे..अब देख👀 कर मुड़ जाते है
जिसे हद से ज्याद😢ा वक़्त⏳ दिया वो ही बदल गया वक़्त⏳ के साथ
दिल💘 की बस्ती कभी नहीं बसती अब समझ आई मुझे ये बात
वजह कुछ और थी, कुछ और ही बताते रहे…
अपने थे इसलिये, कुछ ज्यादा ही सताते रहे…
एक तो पहली बार प्यार💕 हुआ, हुआ भी तो गलती से हुआ और किस्मत😔 तो देखो गलत इंसान से हुआ
अब दिल💘 पर लग जाती है हमारी बातें, जो कहते थे तुम कुछ भी कहो हमें अच्छा लगता है
तुम बिन साँसें तो चलती है, लेकिन महसूस नहीं होती
मेरे लिखे लफज़ ही पढ़ पाया वो बस, मुझे भी पढ़ पाए इतनी उसकी तालीम नहीं
टूटा हुआ दिल💘 करता है मजबूर अपना फ़साना लिखने को, वरना किसे ख़ुशी मिलती है अपना दर्द😣 लिख कर
धड़कने गूँजती है अकेले में क्या हम इतने तनहा हो गए हैं…
रोम रोम जला🔥 दिया मोम ने अपना धागे की एक बात रखने की खातिर
बस कर ऐ-दिल💘, उसके बिना अब तेरा #धड़कना भी अच्छा नही लगता
तुमको मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, पर याद😢 रखना उन सब में मैं कभी नहीं मिलूँगा
कोई बेसबब, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान
ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते
आज फिर इस तनहा रात में इंतज़ार है उसका
जो कहा करता था – तुमसे बात ना करू तो नींद नहीं आती
अच्छा हुआ कि तुमने हमें तोड़ कर रख दिया, घमण्ड भी हमें बहुत था तेरे होने का
मैं फिर इक हँसती हुई सुबह उसको लाकर दूँ, वो रात मेरी याद😢 में गुज़ारे तो सही
माना कि बहुत महँगा है ख्वाब तुम्हारा, पर कीमत हमारे प्यार💕 की कुछ कम तो नहीं
वही किस्से, वही बेरुखी तुम्हारी, एक ही एहसास कितनी बार लिखूँ मैं
कभी-कभी दर्द😣 इतना बढ़ जाता है कि,अगर कोई गलती से भी गले लगा ले तो आंख छलक जाए
तेरे हर दर्द😣 से वाकिफ था मैं,
फिर क्यों तुझे मेरे दर्द😣 का एहसास नहीं हुआ
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता
तुमने तो बात करना ऐसे छोड़ दिया जैसे सदियों से बोझ थे हम तुम पर
मैं तुम्हारी वो याद😢 हूँ जिसे तुम अक्सर भूल😟 जाते हो
दिल💘 का दर्द😣 ब्यान करना अगर इतना ही आसान होता तो लोग गीतों का सहारा ना लेते
वो ढूंढ रहे हैं आशिक हमें धोखेबाज कहकर,और एक हम हैं जो उन्हें खोने के डर से उनके फरेब को देखते हुए भी अनजान बने रहे
यूँ हीं उम्र काट रही है,
दो ही अल्फाज़ में…
एक आस में और एक काश में
आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को …
जो हमारी दिल💘 की कैद में रहने को तौहीन समझता था
सिमट गया मेरा प्यार💕 चन्द लफ़्हज़ों में, उसने कहा प्यार💕 तो है पर तुमसे नहीं किसी और से
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफ़र, वरना मेरा यार यूँ बदलने वालों में से ना था
कभी आकर देखना मेरे दिल💘 में, कि कितनी फ़ुर्सत से टूटा है आशियाना मेरा..
जिसके जाने से… जान जाती थी…
हमने उनका… जाना भी देखा है…
मुझे भी पता है तुम मेरे नहीं हो, इस बात का बार बार एहसास मत दिल💘वाया करो
लोग बदलते नहीं है बस उनकी ज़िन्दगी में आपसे कोई बेहतर आ जाता है
मजबूरियाँ तुम्हारी समझते- समझते सारी बात समझ गए हम
आज अकेला हूँ तो क्या हुआ…
कोई था मेरा अपना भी..कुछ वक़्त⏳ पहले…
जो आपकी ख़ुशी छीन ले उसके पीछे रोने का कोई फायदा नहीं
जब मिलते हो नाराज़ हो जाते हो इसका मतलब अभी रिश्ते में जान बाकी है
याद😢 आ जाये तो बता देना
मैंने आज भी दिल💘 के दरवाज़े खुले रखे है
किसी को चाह कर छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं, किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क❤️़ किसे कहते हैं
बदलता वक़्त⏳ देखा है मैंने,अपने ही हमदर्द😣 को अपना दर्द😣 बनते देखा है मैंने
मेरी आवारगी के पीछे तुम्हारा बहुत बड़ा हाथ है, जब भी तुम्हारी याद😢 आती है घर पर दिल💘 ही नहीं लगता
अब ना करूँगा अपने दर्द😣 को बयान, जब दर्द😣 सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना
सब मशरूफ है किसी ना किसी काम में, हम आज भी खाली बैठे है आपके इंतज़ार में
इन्सान अपनी मर्जी से खामोश नहीं होता किसी ने बहुत सताया हुआ होता है
दिल💘 मेरा और दर्द😣 तेरा
आजकल दोनों साथ रहते हैं
तुम जाओ अपनी ख़ुशी देखो, दिल💘 का क्या है, इसे हम मना लेंगे
नहीं मिलती पनाह कहीं भी
जब मोहब्बत💔 बेपनाह हो जाए
कभी आसूं तो कभी खुशी देखी
हमने अक्सर मजबूरी और बेबसी देखी
उनकी नाराजगी को हम क्या समझे,
हमने खुद की तकदीर की बेबसी देखी…
सुना था हमारे दर्द😣 का एहसास अपनों को होता है पर अपने ही दर्द😣 दे तो एहसास कौन करे
एक बार कह कर तो देखा होता कि तुम किसी और के भी हो,
भगवान की कसम तेरी परछाई से भी दूर रहते
Best Sad Status in Hindi in One Line
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत💔 का कि,
भूल😟 जाओ तो मानूँ कि मुझसे मोहब्बत💔 है।
मैं तो नखरे उठा रहा था पर वो मेरा फायदा उठा रही थी
शिकायतें😒 तो हमें भी बहुत है तुमसे पर करने से डरते हैं कि तुम्हें कहीं खो ना दे
खिलौना बन गयी हूँ उसके हाथों की, रूठता वो है टूटती मैं हूँ…
एक ही समझने वाला था मुझे, अब वो भी समझदार हो गया
वो साथ थे तो कुछ कह ना पाए वो दूर क्या हुए कलम🖋 ने कोहराम मचा दिया
मुझे ही ढूँढोगी हर किसी में ऐसा मंजर आएगा,
मैं याद😢 भी आऊँगा और तेरी आँखों में पानी भी आएगा
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है…वो आँसू जो आँख से बह नहीं पाता
एक खूबसूरत सा रिश्ता💑 यूँ खतम हो गया
हम दोस्ती🤝 निभाते रहे और उसे इश्क❤️ हो गया..
दिल💘 तो करता है ख़तम कर दूँ ये दर्द😣 से भरी ज़िन्दगी
फिर ख्याल आता है, वो नफरत😑 किस से करेंगे अगर हम ही न रहे इस जहाँ में
ना जाने कितनी ख्वाईशें दफन है इस दिल💘 में
कैसे दफनाओगे एक कब्रिस्तान को एक कब्र में…
काश वो आए और हमें देख कर कहे कि हम मर गए है जो तुम इतने उदास हो
जिनके दिल💘 पे चोट लगती है ना दोस्तों वो आंखों से नहीं दिल💘 से रोते है
कर दिया ना फिर से तनहा
कसम तो ऐसे ली थी जैसे अब तुम सिर्फ मेरे हो
इश्क❤️़ ही है जो हर दर्द😣 में जीना सीखा देता है
कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इँतज़ार का मंजर भी…
जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसु बहाएगा
बड़ी बरकत है तेरे इश्क❤️़ में जब से हुआ है और कोई दूसरा दर्द😣 ही नहीं होता
तुम ऐतबार की बात करते हो, हमने तो तुम्हारे इंतज़ार से भी प्यार💕 किया है
तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं…
कहने को तो ज़िंदा हूँ, मगर मौत से गुज़र🚶♂️ रहा हूँ मैं
मेरी मोहब्बत💔 आधी रह गयी, पर उसका Tim_pass पूरा हो गया…
तुम मेरे जेहन में और मैं तुम्हारे ख्यालों में दोनों ही जगते हैं रात भर
अपनी ज़िन्दगी का किस्सा भी अजीब है,
जो चाहा वो मिला पर उसका अपने होने का एहसास कभी ना हुआ
उम्र चाहे कितनी भी हो, सुना है दिल💘 पर झुर्रियां नहीं पड़ती
दर्द😣 सहते सहते इंसान सिर्फ हसना नहीं रोना भी छोड़ देता है
महफ़िल भले ही प्यार💕 वालों की हो, उसमें रौनक तो दिल💘 टूटे हुए आशिक़ लाते है
हम तो अपना दिल💘 हल्का करने के लिए लिखते है, वरना जिस पर आँसुओं का असर ना हुआ उस पर अल्फाज़ क्या असर करेंगे
जब भी थोड़ा वक़्त⏳ मिले बात कर लिया करो,
धड़कनों का क्या भरोसा कब धड़कना बंद कर दे
मैं हमेशा उसकी फ़िक्र करता रहा और वो दुनिया🌏 की
प्यार💕 दिल💘 से निभाना चाहिए ना कि दुनिया🌏 को दिखाने के लिए करना चाहिए
सूर तो बहुत किये ज़िन्दगी में, पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम
सब आते हैं मेरा हालचाल पूछने, अगर तुम आ जाओ तो ये नौबत ही ना आए
कायदे मोहब्बत💔 हमने भी तोड़ दिए आज, तन्हा बैठे रहे पर उन्हें याद😢 ना किया
कुछ ठोकरों के बाद समझ आ गई मुझ में
मैं अब दिल💘 के मशवरों पर भरोसा नहीं करती …
जनाजा उठा है आज कसमों का मेरी, एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है…
वो किस्मत😔 थी मेरी और किस्मत😔 मेरी सही नही निकली
जो अंदर से खतम हो चुका हो वही औरों को जीना सिखाता है
सब कुछ ख़त्म कर दिया मैंने तेरे प्यार💕 में, बस ये आँसू ही है जो खत्म होने का नाम ही नहीं लेते
पास आने की ख्वाइशें तो बहुत थी मगर पास आकर पता चला मोहब्बत💔 फासलों में है
दिल💘 संभल गया है मेरा, अब लौट कर मत आना
बहुत तकलीफ देते है वो ज़ख्म जो बिना बात के मिलते है
बहुत दिनों से महसूस कर रहे है तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,
अगर हम बदल गए तो याद😢 रखना हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं
अजीब जुल्म करती हैं तेरी याद😢ें मुझ पर…
सो जाऊँ तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती हैं….
तेरी मोहब्बत💔 को कभी खेल नहीं समझा, वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं
जो नसीब में नहीं होता, वो रोने से भी नहीं मिलता
इस तरह भी मोहब्बत💔 होती है क्या…
कोई तरसे किसी की याद😢 में…और उसे खबर भी न हो…
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे… कभी चाहा था किसी ने तुम ये खुद कहोगे…
किसी से इतनी मोहब्बत💔 भी ना करो कि उसके जाने के बाद जो भी आए उससे मोहब्बत💔 हो ही ना पाए
जहाँ भी देखूँ अँधेरा ही अँधेरा है,तेरे सिवा कौन यहाँ मेरा है
सारी दुनिया🌏 को छोड़ तुझे अपना बनाया था, करोगे सदियों तक याद😢 कि किसी ने दिल💘 लगाया था
मोहब्बत💔 नही थी तो एक बार समझाया तो होता..
बेचारा दिल💘 तुम्हारी खामोशी को इश्क❤️़ समझ बैठा….
कहते हैं बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता, पता नहीं इतने गम पाने के लिए मैंने कौन सी मेहनत की थी
दिन छोटे और रातें लम्बी हो गई है, मौसम ने याद😢ों का वक़्त⏳ बड़ा दिया है।
Sad Status Images in Hindi
सोचा था बहुत टूट कर चाहेंगे, चाहा भी हमने और टूटे भी हम
कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है
कौन पूरी तरह काबिल है, कौन पूरी तरह पूरा है,
हर एक शख्स👉👱♀️ कहीं ना कहीं किसी जगह से अधूरा है
देख कर तुमको अक्सर हमे ये एहसास होता है
कभी कभी दुःख🥺🥺 देने वाला भी कितना ख़ास होता है
महफूज़ हैं तेरे प्यार💕 के नगमे इस दिल💘 में, जब मन करे तो दरवाज़ा खटखटा देना
सोचते तो हैं तेरे बिना उम्र गुजारने की पर गुज़र🚶♂️ एक लम्हा भी नहीं रहा
ख्वाहिश थी उस रिश्ते को बचाने कि और यही वजह थी मेरे हार जाने की…
माना तुम लफ़्हज़ों के बादशाह हो पर हम भी ख़ामोशियों पर राज़ करते हैं
बात करे तो लगता है सिर्फ मेरी है,और अगर ना करे तो लगता है जैसे जानती ही नहीं
दिल💘 भी कितना नादान और नासमझ है, बरसों बाद देखा उसे और उसके लिए दुआ माँग बैठा
मनाने की मौका ही नहीं दिया, उसे पूरा यकीन था मेरे मनाने के हुनर पर
उदास नहीं हूँ बस ज़िन्दगी की कुछ मुरमतें चल रही हैं इसलिए खामोश हूँ
मैं तेरे इतने क़रीब आना चाहता था, कि जब भी तेरी आखों से आँसू गिरे तो मेरे कंधे पे गिरे…
तुझको मेरी न मुझको तेरी,खबर आएगी ,
ये ज़िन्दगी अब यूँही, दबे पाँव गुज़र🚶♂️ जाएगी…
नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से…
शायद हमे ही नही आता किसी के दिल💘 में घर बनाना…
हमने दुनिया🌏 जीतने की बातें करते रहे, पर उनका दिल💘 ना जीत सके
हमने उम्र गुजारी है तुम्हारी ख़ामोशी पड़ते हुए, अब एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हे महसूस करते हुए
जुदा होते वक़्त⏳ उसने बहुत से ऐब गिनाए मेरे, सोच रहा हूँ जब मिला था उससे, तब क्या गुण थे मेरे में
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैंने कहा दिल💘 तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी, ले आज तूझे वो भी दे दी
तेरी नियत नहीं थी साथ चलने की, वरना साथ निभाने वाले रास्ता देखा नहीं करते
एक हलकी सी मुस्कुराहट से शुरू हुई मोहब्बत💔, हज़ार आँसू बहाने पर भी खत्म नहीं होती
कुछ इस अदा से उन्होंने रिश्ता💑 तोड़ा कि मुद्दतों से अपना कसूर ढूँढ रहा हूँ
अगर रो पडूँ तेरे सामने मैं किसी दिन तो समझ लेना बर्दाश्त करने की हद्द थी मेरी
ना आवाज हुई, ना तमाशा हुआ…
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया, एक #भरोसा जो तुझ पर था
तकलीफ़ ये नहीं,के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है, दर्द😣 तब हुआ,जब हम नज़रअन्दाज़ किए गए…
इतने मशरूफ़ कहाँ हो गए तुम आजकल दिल💘 तोड़ने भी नहीं आते
ये जो तुम लफ़्ज़ों से बार बार चोट देते हो ना
दर्द😣 वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो
उन्हें अपना बनाने की कोशिश मुझे अपनों से दूर कर गयी
आज इतने सालों बाद उसने मुझसे कहा कि मैं अपनी ग़लती की माफ़ी माँगती हूँ,
और मैं रोते हुए सिर्फ़ यही बोल पाया कि प्यार💕 को ग़लती नहीं कहते …
फ़रियाद😢 कर रही है तरसती हुई निगाहें, देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया
हमारी आदत नहीं दिल💘 दुखाने की, हम तो हमेशा प्यार💕 से पेश आते ह
बदले हुए अंदाज़ तो आपके है, जो बिना बात किए चले जाते है
बना कर छोड़ दिया है तुमने अपनी याद😢ों का आदी, क्या तुम हसीन लोग इस तरह ही मोहब्बत💔 का सिला देते हो
जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार💕 भी झूठा लगने लगता है
सब हमसे शिकायत करते हैं क़ि हम पत्थर होते जा रहे हैं…
कोई इन हालातों से भी तो पूछो… जो बद से बदतर होते जा रहे हैं…
आजकल नहीं चलता प्यार💕 जन्म जन्मों का
लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते है
प्यार💕 करने के लिए दिल💘 चाहिए, जो तुम्हारे पास नहीं है
तेरे ज़ुलम तय है और हमारी बर्दाश्त ज़ाहिर है, तुम अपने फन में माहिर हो… हम अपने फन में माहिर है
कुछ ऐसे मुकाम से गुजरे हैं कि मोहब्बत💔 का नाम सुनकर आँखें भर आती हैं…
कितने बेवफा होता है ये जुगनू भी… रौशनी दिखाकर अंधेरों की तरफ ले जाते हैं
बस खत्म ही समझो ये किस्सा मोहब्बत💔 का, पहले तुम्हें मेरा नहीं होना था, अब मुझे तुम्हारा नहीं होना
सो बार दिल💘 से कहा कि भूल😟 जा उसको पर उसने हर बार कहा तुम दिल💘 से नहीं कहते
एक दिन मेरे किनारों में सिमट जाएगी, ठहरे पानी सी खामोश मोहब्बत💔 उसकी !!
हमारी मजबूरियों के तुम सिलसिले ना पूछो… हम मजबूर हैं ज़िंदा रहने के लिये
ये सच है कि… सवाल तो बहुत छोड़ गये तुम अपने पीछे
नहीं लगाऊँगा अब कोई पहरा दिल💘 पर, है झूठी ये दुनिया🌏 और लोग है लुटेरे
हर तरह से तेरा ख्याल भुलाया पर हुआ ये हर ख्याल से तेरा एक नया ख्याल याद😢 आया…
कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना, देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे
वो हमें बेहाल देखर हमारा हाल ना पूछ सके और हम उन्हें खुशहाल देखकर अपना हाल ना बता सके
तुझे भूल😟ने की कोशिश में हर याद😢 ताजा हो रही है
सबने कहा मोहब्बत💔 भूल😟 है, हमने भी कह दिया हमें ये दर्द😣 कबूल है
कोई बनता ही नही मेरा
तुम अपनी ही मिसाल ले लो…
फर्क है तुम्हारी और मेरे दर्द😣 में तुम्हारी आँखें रोती है और हमारा दिल💘
अदा से देख लो, जाता रहे गिला दिल💘 का, बस इक निगाह पर ठहरा है फ़ैसला दिल💘 का…
काश रोने से नसीब बदल जाता… कसम तुम्हारी… आंसुओं से दुनिया🌏 डुबो देते
खैर कुछ तो किया उसने, चलो तबाह ही सही
सीखते रहे उम्र भर लहरों से लड़ने का हुनर
हमें कहाँ पता था कि, किनारे भी कातिल निकलेंगे
उठाकर फूल को उसने बड़ी नजाकत से मसल दिया,
इशारो इशारो में कह दिया की हम दिल💘 का भी ये हाल करते है…
दिल💘 तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो…
पगली को यो भी न पता की ये दिल💘 भी उसी के नाम है
तेरे सिवा मुझे सिर्फ नींद से ही प्यार💕 था.. कमबख्त वो भी बेवफा हो गई तेरे साथ
Sad Status Two Line in Hindi
सुनो मुझे एक ऐसा शख्स👉👱♀️ चाहिए,जो डरता हो मुझे खोने से
उसने मुझे छोड़ दिया तो क्या हुआ मैंने भी तो सारी दुनिया🌏 छोड़ दी थी उसके लिए
ख़ामोशियों की गूँज बड़ी गहरी होती है, पत्थर तो क्या दिल💘 भी चीर देती है
रिश्तों की तस्वीरों को जो साफ किया तो जाना कुछ चेहरों के रंग उड़ चुके हैं
मोहब्बत💔 एक ऐसी गणित है जिसमें अगर दो में से एक भी गया तो बाकी कुछ नहीं बचता
मुझे पत्थर दिल💘 बनाने में उसका बहुत बड़ा हाथ है जिसे मैं फूल दिया करता था
देख तेरा दिया हुआ गुलाब कैसा रंग लाया है…
जो सज ना सका डोली पर तेरी,
आज मेरे जनाजे पे काम आया है..
तू एक बार आना जरुर चाहे देर से ही सही,
क्योंकि तेरे सीने से लगे बिना मेरी जान जाएगी नहीं
चाहता तो हूँ कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें, पर किस्मत😔 में तुझे देखना तक नहीं
खफ़ा भी हो तो मुँह मोड़कर नहीं जाना, तुम्हें कसम है मुझे छोड़कर नहीं जाना
जिन्दगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है, साँस भी लू तो कमबख्त जख्मो को हवा लगती है
सितारों से सज़ी रात होगी जब सज़ी उसकी बारात होगी,
यही सोच कर जागता हूँ रातों को, किसी गैर की बाँहों में मेरी क़ायनात होगी…
तुझे हर बात पर मेरी ज़रुरत पड़ती, काश ! मैं भी एक झूठ होता
तू वही मै वही… फिर नज़दीकियाँ क्यों नही …कौन अपना कौन पराया, दिल💘 से पहचान तो सही 😏
मोहब्बत💔 रूठ जाए तो ज़िन्दगी कहाँ आबाद रहती है
लोग सौ रंग बदलते हैं, हसीन चेहरों को लुभाने के लिए…
अौर हम अशक बहाते हैं, शिर्फ एक चहरे को भूल😟ाने के लिए…
मेरे दर्द😣 का थोड़ा सा हिस्सा लेकर तो देखो अगर शायर न बन जाओ
तू कह दे अगर तो जीना छोड़ दूँ, बिना सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दूँ
Breakup Status in Hindi
“तुम्हें इतना क्यों चाहा”
इस बारे में सोच कर कभी-कभी खुद से नफरत😑 हो जाती है
उससे मिले हुए ज़माना हो गया फिर भी यही दुआ निकलती है कि वो खुश हो जहाँ कहीं भी हो
खामोशी एक नशा है और, आजकल मैं नशे में हूँ
हाल पूछा न खैरियत पूछी आज भी उसने मेरी हैसियत पूछी
कमाल की मोहब्बत💔 थी उसको हमसे यारों,अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म
कुछ रिश्ते बनते ही टूटने के लिये है प्यार💕 के रिश्ते का नाम इन सबमे सबसे ऊपर है
ये जो तुम्हारी याद😢 है ना, बस एक यही मेरी जायदाद है ..
कई बार सोचता हूँ कि तुझसे सवाल करूँ… फिर ख्याल आता है कि किस हक से…
इतने बरसों बाद जब वो मिले तो सब कुछ बदल चुका था, हम खैरियत भी ना पूछ सके वो इतने पराये लगे
देख कर मेरी आँखों में आँसू, वो बोली मेरे लिए तो सब रोते है तो क्या मै सभी की हो जाऊँ
उसे ऐसा तराशा की हीरा बना दिया, अब वो ही कहते है मुझे खरीद सके ऐसी तेरी औकात नहीं
युहीं नहीं इश्क❤️़ में रोता कोई जिसे हद से ज्याद😢ा चाहो वो रुलाता ज़रूर है
रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ
और हम भी मुस्कुरा दिए
क्यूंकि, सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था
तुमसे मोहब्बत💔 करने का गुनाह किया था तुमने तो पल -पल मरने की सज़ा दे दी
कौन पूरी तरह काबिल है, कौन पूरी तरह पूरा है, हर एक शख्स👉👱♀️ कहीं ना कहीं किसी जगह से अधूरा है
इतना भी दर्द😣 ना दे ज़िन्दगी, इश्क❤️़ ही किया था कोई क़तल नहीं
मेरे लफ़्ज़ों में ज़िंदा रहने वाली,मैं तेरी ख़ामोशियों से मर रहा हूँ
खुशनसीब होते हैं बादल,जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं…
और एक बदनसीब हम हैं….जो एक ️ही दुनिया🌏 में रहकर भी मिलने को तरसते हैं…
वजह पूछने का मौका ही नहीं मिला, वक़त गुज़र🚶♂️ता गया और हम अजनबी बनते गए
वफ़ा के नाम पर तुमने सब कुछ लूट लिया, अब दो चार साँसे छोड़कर क्यों एहसान करते हो मुझ पर
कोई देख ना पाया मेरी छुपी उदासी, ऐसी अदाकारी की मेरे चेहरे ने
मैं छोड़ तो दूँ लिखना, मगर किसी की साँसे चलती है मेरे लफ़्हज़ों से
तुम्हारे लिए मर मिटने का इरादा था, तुम खुद ही मिटा दोगे ये सोचा न था
सारी उम्र उसी के ख्यालों में गुज़र🚶♂️ गयी, जिसे उम्र भर मेरा ख्याल नहीं आया
हम भी अक्सर फूलों की तरह तनहा रह जाते है, कभी खुद टूट जाते हैं, कभी लोग तोड़ जाते है
तेरे चले जाने के बाद इतने ग़म मिले की तेरे जाने का ग़म भी याद😢 ना रहा
प्यार💕 और विश्वास दो ऐसे पंछी है, एक उड़ जाए तो दूसरा भी उड़ जाता है
मुझे नहीं चाहिए अपनी वफाओं का सिला, बस दर्द😣 देते जाओ, मोहब्बत💔 बढ़ती जाएगी
तेरा दिल💘 कोई जब भी दुखाएगा, याद😢 तुझ को मेरा प्यार💕 आएगा
हमें किसी से शिकायत नहीं अब, बस अपने आप से रूठे है हम
दिल💘 चाहता है आज रो लूँ मैं जी भर के, ना जाने किस-किस बात पर उदास हूँ…
कोई ज़मीन पर लाए ख़ुदा को गवाही के लिए…
मेरे नसीब में वो नहीं ये दिल💘 मानता नहीं अब भी…
जो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करता होगा, मेरे ना होने से
आँसू छिपा लिए हमने ये सोचकर क्यों किसी को उदास करना खुद उदास रहकर
बहुत दिनों बाद उसे देखा, दिल💘 नहीं भरा पर आँखें भर आईं…
बहुत गौर से देखने पर जाना मैंने…
दिल💘 से बड़ा दुश्मन जमाने में नहीं…
चुप-चाप दबे पांव, हम तेरी कहानी से निकल गए
एहसास की कोई उम्र नहीं होती वो तो चलता रहता है वक़्त⏳ के साथ..
मैं तुम पर अपनी जान भी लुटा दूँ
तुम मुझ से मुझ जैसी मोहब्बत💔 तो करो
एक पल का एहसास बनकर आए तुम,
दुसरे ही पल खुशबु की तरह उड़ गए तुम,
जानते हो तनहाईयों से डर लगता था हमे,
फिर भी तन्हा छोड चले गए तुम
उनका इलज़ाम लगाने का अंदाज़ इतना बेहतरीन था कि हमने खुद ही अपने खिलाफ गवाही दे दी
सच कहूँ तो उसके बिना दिन रात गुज़र🚶♂️ तो जाते हैं, पर गुजारे नहीं जाते
मालूम था मुझे वो न मेरी थी, न कभी होगी बस एक शौक था उसके पीछे जिन्दगी बर्बाद करने का
वक़्त⏳ बहुत कुछ छीन लेता है मेरी तो सिर्फ मोहब्बत💔 थी
कुछ ख्वाब देखे, फिर ख्वाईशें बनी, अब याद😢ें हैं
कितने दिन गुजर गए और तुमने याद😢 तक ना किया मुझे नहीं पता था कि इश्क❤️ में छुट्टिया भी होती है
किसने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते एक बार हमारी खैरियत पूछ कर तो देखो
तुझे चाहा बहुत पर हक़ न जताया कभी,
खुद तो बहुत तड़पे पर तुम्हें कभी सताया नहीं
सच्चे प्यार💕 की ना तो कदर होती है और ना ही कोई समझता है
इसिलए सच्चा प्यार💕 अक्सर अधूरा रह जाता है
ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो आँखें चुरा लेना,
पुरानी मोहब्बत💔 है फिर उभरी तो क़यामत होगी
मुझे पता है कि तुम मेरी नहीं हो सकती पर इस बात का एहसास बार बार मत दिल💘ाया करो
दर्द😣 सह कर भी मुस्कराते हैं हम अपने ज़ख्म खुद जलाते🔥 हैं
तुम मेरी ज़िन्दगी का वो अनछुआ पहलू है जो अक्सर मेरे दिल💘 को छू जाता है
लाख कस्मे लाख वादे ले लो किसी से, छोड़ने वाले छोड़ ही जाते है
मोहब्बत💔 तो मेरी भी सच्ची थी,प्यार💕 के बंधन में लाख बांधना चाहा, लेकिन किस्मत😔 की डोर ही कच्ची थी
दर्द😣 बनकर ही रह जाओ हमारे साथ, सुना है दर्द😣 बहुत वक़्त⏳ तक साथ रहता है
जाते जाते उसने कहा कि मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ
घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं… इश्क❤️़ एक इबादत है, कारोबार नहीं….
प्यार💕 हमेशा से ही खूबसूरत रहा है, दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं
वो तितलियों से खेलने वाली थी, कोई उसके दिल💘 से खेल गया
वो भी एक ज़माना था, जब तेरे मुँह से किसी और का नाम सुनना भी बर्दाश्त नहीं होता था,
ये भी एक ज़माना है, जब तुझे किसी और के साथ बर्दाश्त कर रहे है
जब भी मुझे एहसास हुआ कि मैं तेरे लिए ख़ास हूँ, तेरी बेरुखी ने बता दिया कि मैं झूठी आस में हूँ
वही किस्सा वही तेरी बेरुखी और वही तुम… एक ही एहसास हम कितनी बार लिखें
बिछड़ने का तो वो पहले से ही मन बना चुकी थी अब तो बस उसे मेरी तरफ से बहाना चाहिए था
कुछ ख़ताएँ बख़्शी नहीं जाती, दिल💘 सोच समझ कर तोड़ा कीजिए
कुछ शिकवे ऐसे थे कि खुद ही किये और खुद ही सुने
भूल😟 जाना तो ज़माने की फिदरत है पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की
काश ! तुम ये समझ पाते… आसान नहीं होता यूँ वापिस लौट आना
ज़ख्म तो हम भी अपने दिल💘 में तुमसे गहरे रखते हैं, पर हम अपने ज़ख्मों पर मुस्कुराहट के पहरे रखते हैं
तकलीफ़ ये नही कि प्यार💕 हो गया,
दर्द😣 ये है कि अब भुलाया नहीं जा रहा…
Hindi Sad Status About Life
अच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी, फिर एक दिन वो किसी और की हो गई
जब मैंने पूछा रिश्ता💑 क्या है हमारा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा तुम दिल💘 बहलाने के काम आते हो
अब मेरा हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ, कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था..??
प्यार💕 की भाषा उस शख्स👉👱♀️ को कैसे समझाऊँ,
नफरत😑 की आग लगी है उसके सीने में, इन आँसूओ से कैसे बुझाऊँ
सब मुझे ही कहते हैं उसे छोड़ दो,कोई उसे क्यों नहीं कहता कि वो मेरा हो जाए
तुम अगर ख्वाब हो तो नींद हमें भी बहुत गहरी आती है
हिसाब बराबर रहा, चलो कोई गम नहीं, हमारे पास तुम नहीं .. तुम्हारे पास हम नहीं
गलतफहमियाँ इंसान को तोड़ कर रख देती है…
अगर हम किससे प्यार💕 नहीं करते तो उसे गलतफहमी में भी नही रखना चाहिए
अक्सर ठहर कर देखता हूँ मैं अपने पैरों के निशान वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना
चलो मान लिया मुझे मोहब्बत💔 करनी नहीं आती, मगर ये तो बताओ तुम्हें दिल💘 तोड़ना किसने सिखाया
हर कोई लफ़्हज़ों से घायल है, कोई तन्हाई से तो कोई महफिलों से तंग है
बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है क्यूँकि एक सही बोल नहीं पाता दूसरा सही समझ नहीं पाता
इतनी शिकायतें😒, इतनी शर्तें, इतनी पाबंदियाँ….. तुमने मोहब्बत💔 की है या सौदा
मैं हूँ धरती और तुम हो गगन, कैसे होगा अपना मिलन??
क्यों बहाने करते हो मुझसे रूठ जाने के… साफ़ साफ़ कह देते दिल💘 में जगह नहीं है हमारे लिए
ज़रा सा क्या चाहा उसने मुझे, मैंने खुद को पूरा दे दिया उसे
करीब आओगे तो शायद हमे समझ लोगे…
ये दूरियाँ तो केवल फासले बढाती है
मोहब्बत💔 करने वाले ना जीते है ना ही मरते है, फूलों की चाह में वो काँटों पर से गुजरते है
मोहब्बत💔 और मौत की पसंद तो देखिए… एक को दिल💘 चाहिए और दूसरे को धड़कन
जब ज़िन्दगी की किताब को खोल कर देखा तो पता चला दूसरों की ख़ुशी के लिए मैंने अपना ही खून किया
उदास रातें, तन्हाई, अंधेरा, याद😢ो की बैचेनी, मुझे हर रोज यह सब सौंप कर सूरज डूब जाता है…
इत्तेफ़ाक़ से मिल जाती हो जब तुम कभी राह में, ऐसा लगता है जैसे ज़िन्दगी जा रही है करीब से
जख्म खुद बता देंगे कि तीर किसने मारा है, हम कहाँ कहते है कि ये काम तुम्हारा है
कुछ प्यार💕 भरे लफ्जों की तलाश में…
हम रो पडे़ खुद को तसल्ली देते हुए
जब कभी देखो तो मुझे निगाह थाम कर देखना…
कही मेरी दर्द😣 भरी निगाहो से तुम्हे मोहब्बत💔 न हो जाए
मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है शोर भी, तूने देखा ही नहीं, मेरी आँखों में कुछ और भी है
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद😢 करने की लम्हे तो अपने आप मिलते रहते है
आँसू वो खामोश दुआएँ है, जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है…
हम ग़मों को छिपाने का कारोबार करते है…
कसूर बस इतना ही है
हम ग़म देने वाले से ही बेशुमार प्यार💕 करते है …
अगर तुम अजनबी थे तो लगे क्यों नहीं और अगर मेरे थे तो मुझे मिले क्यों नहीं
आज मैंने उसे तलाशा अपने आप में, वो हर जगह मिला सिवाए तक़दीर के
हमें यकीन है कि, आपको Sad Status in Hindi का यह article बहुत ही पसंद आया होगा । आप Sad Status के related अन्य पोस्ट नीचे देख सकते है । आपका बहुत बहुत धन्यवाद….