Here best Raksha Bandhan Special Puzzles, sawal, Question based on raksha bandhan, quiz on raksha bandhan, Maths pahaliya with Answer.
Superb Raksha Bandhan Paheli With Answer – Maths Puzzle
भाई अपनी 3 बहनों 👩👱♀️🙎♀️ से मिलने कुछ रूपये लेकर गया ।
👉 पहले दिन बड़ी बहन के घर गया तो
सोने के बाद भाई के जेबों की तलाशी ली ।
जितनी रकम जेब में थी, उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने
पास से मिलाकर वापिस भाई की जेब में रख दी ।
जाते समय भाई ने बहन को 2000 रू. दिये ।
👉 अगले दिन दूसरी बहन के घर गया ।
दूसरी बहन ने भी ऐसा ही किया, जितनी रकम जेब में थी, उतनी रकम अपने पास से मिलाकर वापिस भाई के जेब में रख दी ।
विदा लेते वक्त भाई ने बहन को 2000 रू. दिये ।
👉 तीसरे दिन छोटी बहन के घर गया ।
इस बहन ने भी बिलकुल वैसा ही किया ।
जेब देखी और उतनी ही रकम अपनी और से भाई के जेब में रख दी ।
भाई ने यहाँ भी विदा लेते वक्त 2000 रू. दिये ।
घर पहुँचने पर भाई कि जेब में 5000 रू. थे ।
तो सवाल ये है कि, तीनों बहनों से मिलने भाई घर से कितनी रकम लेकर निकला था ?
गणित के धुरंधर, दिमाग लगायें…
पहली बहन ने x रू. रखे = 2x
जाते वक्त भाई ने 2000 दिये
= 2x – 2000 …(1)अब उसके पास 2x – 2000 रू. है
दुसरी बहन ने भी 2x – 2000 रू. उसकी जेब में रखे
= 2x – 2000 + 2x – 2000
= 4x – 4000 रू.फिर जाते वक्त भाई ने 2000 दिये
अब उसके पास
= 4x – 4000 – 2000
= 4x – 6000 …(2)बिलकुल इसी तरह तीसरी बहन ने उतने पैसे रखे
= 4x – 6000 + 4x – 6000
= 8x – 12000
जाते वक्त भाई ने 2000 दिये
= 8x – 12000 – 2000
= 8x – 14000 …(3)
यह रकम घर जाकर उसने देखा तो 5000 रूपये थे
अर्थात्
8x – 14000 = 5000
8x = 5000 + 14000
8x = 19000
x = 19000/8
x = 2375
Answer: इसप्रकार, भाई 2375 रू. घर से लेकर निकला था
Hope ki aapne is Raksha bandhan puzzles ko enjoy kiya hoga. Pasand aaye to like and share jaroor karein. Thanks.
5000+2000=7000÷2=3500+2000=5500÷2=2750+2000=4750÷2=2375
2375
Superb… Solution bhi de diya… Good…