जरूर पढिये – यहाँ पर आपको हँसाने के लिये हम लेकर आये है पाँच मजेदार जोक्स – दो मोटी लडकियाँ, कैफे में अकेले, मस्तन का जोक्स, ये वो दौर है । आशा है कि आपको Jokes in Hindi बहुत पसंद आने वाले है ।
दो मोटी लड़कियाँ जोक्स
दो मोटी लड़कियां
Girl-1 : पतली लग रही है…
Girl-2 : डाइटिंग, और तू ?
Girl-1 : मैं रोज सुबह 10 किमी
दौड़ती हूँ
फिर वो दोनों लिफ्ट में उपर
चली गयी
लड़का-लड़की को कैफे में अकेले
एक लड़का एक लड़की को कैफे में अकेले
बैठा देख कर लड़की की टेबल पर गया
लड़का – “क्या मैं आप के साथ बैठकर काफी
पी सकता हूँ” ???
लड़की (चिल्ला कर बोली):- नही.. मैं आज रात
तुम्हारे साथ नहीं गुज़ार सकती।
सब लोग लड़के की तरफ देखने लगे
लड़का शर्मिंदा होकर दूसरी टेबल पर जाकर बैठ गया।
कुछ देर बाद लड़की उसके पास गयी और
उस लड़के से माफी माँगी…
लड़की बोली – “मैं HUMAN NATURE के उपर स्टडी
कर रही हूँ और पढ़ रही हूँ, क़ि लोग शर्मिंदा होकर
क्या महसूस करते हैं
लड़का (चिल्लाया) – WHAT..?? 30 हज़ार एक रात के
बहुत ज़्यादा हैं, कुछ कम करो यार
सब लोग लड़की को देख कर हँसने लगे
और फिर लड़का आहिस्ता से बोला:-
ले अब महसूस कर खुल के….!!!!
मस्तन का जोक्स
बंता – “तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?”
संता (कुछ पल सोचकर कहा) – “मैं 6 केले खा सकता हूँ।”
बंता ने हँसते हुए जवाब दिया – “गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो।”
संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया –
“तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?”
बीवी – “मैं 4 केले खा सकती हूँ।”
संता (निराश स्वर में बोला) – “अगर 6 कहती तो
एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे”
आम भारतीय नागरिक
Offline रहता हूँ तो सिर्फ
दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक
Online and Offline Jokes in Hindi
ये वो दौर है – फन्नी जोक्स
ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है