नमस्कार ! फिर से लेकर आ गये है पांच फन्नी जोक्स वह भी हिन्दी भाषा में । इस पोस्ट में आपको मिलेंगे मजेदार फन्नी जोक्स इन हिन्दी जैसे कि शराबी रात मे शराब पी कर, मोबाईल की भाषा में डॉक्टर से बात and More Funniest Jokes in Hindi । आशा है कि आपको बहुत पसंद आयेंगे…

तकलीफ तब नहीं होती जब
बिस्कुट चाय में टूट कर डूब जाये
बल्कि तकलीफ तो तब होती है जब
रेस्क्यू में गया दूसरा बिस्कुट भी
चाय में गिर के डूब जाये…
गुड मोर्निंग

Father – आज तक तूने कोई
ऐसा काम किया है
जिससे मेरा सिर उँचा हुआ हो ?
Son – अरे !!! 1 बार आपके
सर के नीचे तकिया लगाया था,
भूल गये ?

कंजूसी की शिखरता
एक कंजूस अपना हाथ चाकू से
काटे जा रहा था, काटे जा रहा था…
बीवी ने पूछा – ये क्या कर रहे हो आप
कंजूस – टेंशन ना ले,
ये डेटोल की बोटल फूट गयी है,
ऐसे ही बेकार हो जाती…
ले आ… तू भी आ…
तेरी भी उंगली काट देता हूँ थोड़ी…
बीवी भागी 100 की रफ्तार से…

क्लिनिक के बाहर लिखा था
मोबाईल की भाषा में ही डॉक्टर से बात करें
पप्पू को झूलाब हो गये थे, वो क्लिनिक के अंदर गया
डॉक्टर ने पूछा – क्या गड़बड़ है आपके इन्स्टूमेन्ट में ?
पप्पू – सुबह से मिस कॉल जैसा हो रहा है,
कॉल एक भी नहीं लग रहा है,
इनकमिंग तो ठिक है सर आउट गोईंग में प्रोबलेम है
वाईब्रेटर तो ठिक है,
लेकिन सेव नहीं है वो वो रींगटोन बज रहा है
डॉक्टर ने कहा – आप कवरेज क्षेत्र के बाहर निकल चुके है,
आपको मैं तीन एसएमएस देता हुँ
सुबह शाम दोपहर लीजिये
जैसे ही आपके मिसकॉल चालु हो जाये
वैसे ही मुझे एक कॉल कर दीजिये

एक बार शराबी रात मे शराब पी कर
घर आया और सोते सोते भगवांन को
प्यारा हो गया
ऊपर जाके उसने दुबारा जिंदगी मांगी तो
भगवान राजी हुए पर उसे मुर्गी के रूप में
वापस भेजा.. जैसे ही वो मुर्गी बन के वापस आया
शराबी ने एक अंडा दीया, और अंडे को देखते ही उसके
होश उड़ गये… क्योंकि उसका अंडा सोने का था
खुशी मे उसने जोर लगा के एक और अंडा दीया,
देखा तो वो भी सोने का था
अब तो खुशी से शराबी ने जैसे ही तीसरे अंडे देने के
लिए जोर लगाया… वैसे ही उसके सर पे किसी ने
झाडू मारी..
जब पप्पू ने आंखे खोली तो देखा
की उसकी पत़्नी उसे झाड़ू से मारते हुए
चिल्ला रही थी –
“उठ जा बेवडे बिस्तर पर टट्टी पे टट्टी किये जा रहा हे”
I hope कि आपको ये सभी जोक्स बहुत ही पसंद आये होंगे… अगर पसंद आये तो ब्लोग की प्रगति के लिये कृपया इसे लाईक एवं शेयर जरूर करें… आपका बहुत बहुत धन्यवाद.. हँसते रहे… हँसाते रहे… स्वस्थ रहे.. मस्त रहे…