नमस्कार मित्रो, हम यहाँ पर आपके लिये Jokes in Hindi, Funny Jokes, Hindi Chutkule के नये संग्रह With Images लाये है । हँसते रहो… हँसाते रहो…
#10
बेरोजगारी से तंग आकर जो लोग
बाबाजी बन जाते है…
बाद में लोग उसी के पास
रोजगार के लिये ताबीज बनवाने
पहुंच जाते है
#9
10 डॉक्टर, 6 इंजीनियर और 1 टीचर
हेलीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे
पायलट वजन ज्यादा है, 1 आदमी को
रस्सी छोडनी पडेगी
टीचर ये कुर्बानी हम देंगे, क्योंकि हम
टीचर है…. तो बजाओ तालिया….
सभी डॉक्टर और इंजीनियर तालिया
बजाने लगे, वजन खुद ही कम हो गया
चाहे डॉक्टर बनो या इंजीनियर
गुरू तो आखिर गुरू होता है
#8
टीचर – आज मैं तुम्हें Noun पढ़ाऊँगी,
पप्पू चल तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम…
टीचर – चल बता, लड़की सबसे
हँस के बात कर रही है
इसमें लड़की क्या है
पप्पू – जी… लड़की बिगड़ी हुई है,
सेटिंग करना चाहती है…
#7
X थी वो मेरी
लेकिन आज
7 साल बाद मिली तो
XXL होकर मीली
#6
शायर लोग –
“मचलती हैं पेट में कुछ लहरें सी,
लगता हैं इन्हें किसी किनारे
का इंतज़ार हैं.”
आम लोग – “सुसु लगी हैं.”
#5
Dost 1 : भाई मैंने सुना कि, तेरा फोन
बिगड़ गया
Dost 2 : हां यार… बिगड़ गया है…
Dost 1 : So sad यार…
अच्छा सुन… तो उसका चार्जर मुझे
दे देना…
अपने कमीने दोस्तो को टेग करें…
#4
साईन्स
क्या आपको पता है कि पोपकोर्न को
गरम तवे पर रखने पर
क्यों उछलता है…
नहीं पता…
खुद बैठ कर देख लीजिये
पूरा साईन्स पता चल जायेगा…
#3
लड़का – आई लव यू
लड़की – सकल देखी है
लड़का – अरे नई रे…
इतनी भी खराब नहीं है
सकल तुम्हारी…
#2
शादी में एक हसीना को इम्प्रेस कर
ही रहा था कि तभी
दूर के जलकुकड़े चाचा पास आकर
बोले –
“और बेटा
अकेले आये हो ?
बहु को साथ नहीं लाये…?”
#1
कृपया पीकर एटीएम न जायें
कल रात
एक मित्र 2000 का नोट फाड़ दिये
और सफेद पर्ची जेब में
रख के चले आये…
हमे आशा है कि आपको ये Jokes in Hindi Funny पसंद आये होंगे, पसंद आये तो पेज को लाईक एवं शेयर जरूर करें । धन्यवाद…