नमस्कार ! यहा है पांच फन्नी जोक्स वह भी हिन्दी भाषा में । इस पोस्ट में आपको मिलेंगे मजेदार फन्नी जोक्स इन हिन्दी जैसे कि वो मुझे देखकर, बर्तन धोने का फायदा हुआ, ये हॉस्पिटल वाले & More Funniest Jokes in Hindi । आशा है कि आपको बहुत पसंद आयेंगे…
बंता – भाई तू तो अपनी रोती हुई गर्लफ्रेन्ड को
चुप कराने के लिये गया था न
तो पीट कर क्युं आया ?
संता – वो मुझे देखकर इतना रोई, इतना रोई
कि उसके
नाक का बुलबुला देखकर मेरी हँसी निकल गई

आज के माँ-बाप है कि,
जो बच्चे को पीटने के बाद चुप कराने के लिये
चॉकलेट या आईस्क्रीम देते है,
साला हमको तो पीटने के बाद
चुप कराने के लिये
दोबारा पीटा जाता था

आज पहली बार बर्तन धोने का फायदा हुआ
पड़ोसन बीवी से बोली
काश ये मेरे पति होते
बीवी मुझसे बोली –
“आज के बाद आप बर्तनों से दूर रहोगे”

दुनिया की हर मुसीबत से लड़ सकते है वो लोग
जो बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
पेन का ढक़्कन लगाकर लिख लेते थे

ये हॉस्पिटल वाले भी ना
रिसेप्शन पे इतनी सुंदर लड़की बैठा देते है कि,
साला, खुद को बीमार बोलने में भी शर्म आती है…
I hope कि आपको ये सभी जोक्स बहुत ही पसंद आये होंगे… अगर पसंद आये तो ब्लोग की प्रगति के लिये कृपया इसे लाईक एवं शेयर जरूर करें… आपका बहुत बहुत धन्यवाद.. हँसते रहे… हँसाते रहे… स्वस्थ रहे.. मस्त रहे…