Suprabhat, Good Morning SMS in Hindi:
नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे, हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ, आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा…
सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब तूम जाग जाओ,
चाँद-तारो को कहकर अब अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों में खो जाओ ।
बित गयी तारों वाली सुनहरी रात,
याद आ गयी फिर वह प्यारी सी बात,
खुशियो से हो हर पल आपकी मुलाकात,
इसलिये मुस्कुराकर कना दिन कि शुरुआत ।
New Post for Top 100+ Good Morning Superb SMS
Good Morning SMS for Love:
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
New Updated good Morning Quotes:
TOPMOST GOOD MORNING QUOTES IN HINDI
Good Morning Best Images
Superb Good Morning SMS and Suprabhat SMS in Hindi
याद आई फिर वही प्यारी सी बात!
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत!
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाॅं आज आपके,
पास है उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो…
सुप्रभात!!
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!
कैसे मान लूँ कि, तू हर चीज में हाजीर नही,
कैसे मान लूँ कि, तूझे मेरी परवाह नहीं,
कैसे मान लूँ कि, तू दूर है पास नहीं…
Good Morning…
Suprabhat SMS in Hindi
वरना तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं, जैसे
जैसे में सर को झूकाता चला गया,
वैसे वैसे तू मुझे उठाता चला गया…
With Pray… Good Morning…
More Good Morning SMS Collection for You:
- सपनो को साकार – Good Morning Motivatinal Line SMS
- सफलता – असफलता Great Line For Good Morning
- दुनिया का सब से सतर्क इंसान – Funny Good Morning SMS
- दांतो के लिये बढ़िया है – Good Morning Funny SMS
मेरे मालिक…
.
.
अब हल लम्हें को तेरे ही मुताबिक गुजारू,
ये काबिलियत भी दे दे…
सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो…
Good Morning SMS for Love
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कोफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहेली याद आप हो,
Have a Nice Day…
Good Morning…
Suprabhat Prathna SMS in Hindi
परेशानियाँ भी बहोत है,
जिंदगी में लाभ है तो
हानियाँ भी बहोत है…
क्या हुआ जो “भगवान” ने थो़ड़े ग़म दे दिये,
उसकी हम पर
“महेरबानियाँ” भी बहोत है…
Good Morning…
उठकर बाहर देखों कितना हसीन “नाजारा” है,
मैंने कहा रूक, पहेले उसे तो SMS कर लूँ
जो इस सुबह से भी ज्यादा “प्यारा” है…
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते है हम आपको दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये इस SMS से…
आपका दिन मंगल मय हो… शुप्रभात
Here posted Superb SMS for Good Morning and Suprabhat. If you like this SMS please share and say Good Morning, your friends, love, relative etc. Good Morning Friends. Have a Nice Day.
Verry funny
Very nice yr
Hii
Mujhe to bhaut acche lagte hai