Good Morning and Shuprabhat Quotes in Hindi: Inspirational Spiritual and Suvichar and Good Quotes for Morning SMS
मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू
इन तीनों के स्वाद से बनी है ये जिंदगी, इसे मजे से जियों – सुप्रभात मित्र
2 पल की है जिंदगी, इसे जीने के 2 उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह और बिखरों तो खूश्बू की तरह – GOOD MORNING
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य
बस किसी का दिल न दुःखे अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो… – Suprabhat
जिंदगी तब बेहतर होती है, जब हम खुश होते है…
लेकिन यकिन करो –
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है, जब हमारी वजह से सब खुश होते है…
हँसते रहो… हँसाते रहो… स्वस्थ रहो.. मस्त रहो… Good Morning Have a Great Day…
कण कण में विष्णु बसें, जन जन में श्री राम!
प्राणों में माँ जानकी, मन में बसे हनुमान!!
दो चीजों को कभी व्यर्थ, नहीं जाने देना चाहिए…..
अन्न के कण को और आनंद के क्षण को
हमेशा मुस्कुराते रहिए, कभी अपने लिये तो कभी अपनों के लिये
*GOOD MORNING*
हमारी सभी उँगलियाँ लंबाई में बराबर नहीं होती हैं,
किन्तु जब वे मुड़ती हैं तो बराबर दिखती हैं..!!
.
इसी प्रकार यदि हम किन्हीं परिस्थितियों में थोड़ा सा झुक जातें है
या तालमेल बिठा लेते हैं तो
ज़िन्दगी बहुत आसान व् आनंदित हो जाती है।*
सदा मुस्कुराते रहिये
हँसते रहिये हंसाते रहिये – Good Morning Dosto…
उस व्यक्ति की शक्ति का कोई मुकाबला नहीं,
जिसके पास शक्ति के साथ सहनशक्ति भी हो – सुप्रभात
हक्क बिना का लेने जाने पर महाभारत का सर्जन होता है,
हक्क होने के बावजूद भी छोड़ देने पर रामायण का सर्जन होता है ।
समझे उन्हें वंदन, न समझे उनको अभीनंदन… – गुडमोर्निंग
वृक्ष के नीचे पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं।
Good Morning Have a Nice Day
इन्सान तब समजदार नहीं होता जब वो बड़ी बड़ी बाते करने लगे,
बल्कि समजदार तब होता है, जब वो छोटी-छोटी बातें समझने लगे..!!
इस संसार में….
सबसे बड़ी सम्पत्ति बुद्धि
सबसे अच्छा हथियार धेर्य
सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास – सुप्रभात
सबसे बढ़िया दवा हँसी और
आश्चर्य की बात कि ये सब निशुल्क हैं
।। सदा मुस्कुराते रहें।। सुप्रभात ।।
एक बेहतरीन सोच –
हर एक की सुनो और हर एक से सीखो क्योंकि,
हर कोई सब कुछ नहीं जानता !
लेकिन, हर एक कुछ न कुछ जानता है… शुभ प्रभात – राम-राम
चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती,
वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है, मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं।
तुलना से बचें और खुश रहें ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से कोई होड़..!!!
मेरी अपनी हैं मंजिलें , मेरी अपनी दौड़- ₲๑๑d ℳ๑®ทïทg Have A Nice Day🙏
☀स्नेह वंदन – आप का दिन मंगलमय हो☀
Good Morning Pray in Hindi:
सुकून उतना ही देना, प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना कि, औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो कि, प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना कि, बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों कि, बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना कि, औरों पर बोझ न बन जाएँ ।
– Jai Gajanand, Jai Mahakal… Good Morning…
लोग बारबार कहते रहते है कि, जिंदा रहेंगे तो फिर मिलेंगे,%0A
लेकिन, हम कहते है कि – आप मिलते रहोगे तो जिंदा रहेगे – आपका दिन मंगलमय हो, Shuprabhat
जैसे जैसे नाम आपका ऊंचा होता है, वैसे वैसे शांत रहना सीखिए…
क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते है, नोटों को कभी बजते नहीं देखा – जय श्री कृष्णा, Good Morning
ज़िन्दगी में कठिन परिस्थितियां भी एक वाशिंग मशीन की तरह होती हैं..
जो हमें ख़ूब ठोकर मारती है, घुमाती है और निचोड़ती भी हैं परन्तु…
जब भी हम इनसे बाहर आते हैं, तो हमारा व्यक्तित्व पहले की अपेक्षा, अधिक साफ, बेहतर और चमकीला होता है। ☀शुभ प्रभात☀
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते; तो रास्ते बदलिए, सिद्धांत नहीं….
क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता हैं जड़ नहीं…..!!
गीता मे साफ शब्दो मे लिखा है, निराश मत होना कमजोर तेरा वक्त है… तु नही… ~ सुप्रभात
कोई हमारी गलतियां निकालता है तो हमें खुश होना चाहिए… क्योंकि,
कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए अपना दिमाग और समय दे रहा है – Good Morning
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं।
क्रोध के समय थोडा रुक जायें और गलती के समय थोडा झुक जायें… दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी…
शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख…
तू देख कर न ‘मुस्कुरा’, बस, ‘मुस्कुरा’ के देख। शुभ प्रभात – राम राम जी…
आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे…
और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे ।
आप जिस पर ध्यान देते हैं वही चीज सक्रिय हो जाती है…
क्योंकि ध्यान ही जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है… – शुप्रभात्
दुनिया में अपनी यादें छोड़ जाने का ये ही रास्ता है,
या तो ऐसा लिखो कि, लोग पढ़ते रहे,
या तो ऐसा जियो कि, लोग लिखते रहे… मंगलमय दिन की शुभकामना… गुडमोर्निंग
फर्क होता है, खुदा और फकीर में, किस्मत और लकीर में…
अगर कुछ चाहो और व न मिलें, तो समझ जाओं
कुछ और भी अच्छा लिखा है हमारे तकदीर में… – आपका दिन मंगलमय हो… सुप्रभात
पता है!! आपकी और मेरी मुस्कान में क्या फ़र्क है…?
आप खुश होकर मुस्कुराते हो, और मैं आप सब को खुश देखकर मुस्कराता हूँ
और प्रार्थना करता हूँ आप खुश रहे ताकि, मेरी मुस्कराहट यू ही बनी रहे… *₲๑๑d💞 morning
सफल होने के लिए पागलपन का होना जरुरी है क्योंकि दुनिया में जिसने भी बड़ा बदलाव किया हे उसे शुरुआत में लोगो ने पागल की उपाधि से ही नवाजा था….
पा- पाने के लिए…
ग- गतिशील रहूँगा.. जब तक
ल- लक्ष्य को ना पा लूँ… – Good Morning Have a Nice Day…
झूला जितना पीछे जाता है, ठीक उसी के बराबर उतना ही आगे भी आता है,
इसी तरह सुख और दुःख दोनों ही जीवन में बराबर आते और जाते हैं,
जिन्दगी का झूला अगर पीछे जाए तो डरिए मत, वह आगे भी आएगा **Good Morning**
One Line Good Morning WhatsApp Status:
संगत मे शुद्ध विचार और
पंगत मे शुद्ध आहार न हो तो
छोड़़ देने मे ही बुद्धिमानी है। –
Good Morning Have a Nice Day
आज का ज्ञान:
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनना… बुरा होने से भी बुरा है !! सुप्रभात
हम जिस चेहरे के साथ जन्म लेते हैं वो हमारे बस में नहीं होता, मगर जिस चरित्र, व्यक्तित्व एवं किरदार के साथ हम इस संसार से विदा लेते हैं,उस के लिये हम ख़ुद ज़िम्मेदार होते हैं – सुप्रभात… हरे कृष्णा…
सुख अर्थात्
आप डॉक्टर को नहीं ढूंढों, और पुलिस आपको नहीं ढूँढे…
उसका नाम सुख… जयश्री कृष्ण… सुप्रभात
Inspirational Good Morning Quotes:
भाग्य आपके हाथ में नहीं है, किंतु निर्णय तो आपको हाथ में है…
आपका एक निर्णय आपका भाग्य बदल सकता है… – Good Morning Have a Nice day…
अर्जून ने कृष्ण से पुछा – ज़हर क्या है ..?
कृष्ण ने बहुत सुन्दर जबाब दिया – हर वो चीज़, जो ज़िन्दगी में आवश्यकता से अधिक होती है ।
वही ज़हर है, फ़िर चाहे वो ताक़त हो, धन हो, भूख हो, लालच हो, अभिमान हो, आलस हो, महत्वकाँक्षा हो, प्रेम हो या घृणा… जहर ही है – शुभ प्रभात
सुंदर वाक्य
जिंदगी ऐसी ना जियो, कि लोग ‘फरियाद’ करे…
बल्की ऐसी जियो, कि लोग तुम्हे ‘फिर-याद’ करे…!!!
शुभ प्रभात
निंद्रा अर्थात् कि हुई गलतियों की समाप्ति,
सुबह अर्थात् बची हुई जिंदगी का पहला दिन…
इसलिये जी भर के जियो… गुड मोर्निंग
तालाब सदा कुँऐ से सैंकड़ों गुना बड़ा होता है
फिर भी लोग कुँऐ का ही पानी पीते हैं,
✍ क्योंकि कुँऐ में गहराई, और शुद्धता होती है ।
मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है.,
लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और
विचारों में शुद्धता भी होनी चाहिए ।
तभी वह महान बनता है…!! – शुभदिन
लोग कहते हैं कि आदमी को अमीर होना चाहिए..
और गांव के बुज़ुर्ग़ो का कहना है कि आदमी का ज़मीर होना चाहिए…।।
चित्र ही नहीं… #चरित्र भी सुंदर हो।
भवन ही नहीं… #भावना भी सुंदर हो।
साधन ही नहीं… #साधना भी सुंदर हो।
दृष्टि ही नहीं… #दृष्टिकोण भी सुंदर हो।
तन ही नहीं मन भी सुन्दर होना चहिये
Good Morning…
हमारी उपलब्धियों में दूसरों का भी योगदान होता है
क्योंकि, समंदर में भले ही पानी अपार है
पर सच तो यही है कि वो नदियों का उधार होता है
जयश्री कृष्ण… Good Morning
मन का झुकना भी बहुत ज़रूरी है…
मात्र सिर झुकाने से परमात्मा नहीं मिलते ! – मंगलमय प्रभात…
आज का सुविचार
हमारा जीवन एक शतरंज के खेल की तरह ही है, और निश्चित ही यह खेल हम सब ईश्वर के साथ खेल रहे हैं।
क्योकि हमारी हर चाल के बाद अगली चाल तो ईश्वर ही चलते हैं।
और इसीलिये हमारी चाल हमारी पसंद कहलाती है,
और ईश्वर की चाल परिणाम कहलाती है।
Good Morning… Have a Great Day… God Blessing…
किसी भी प्रकार की कठिनाई के बिना की जीतता है,
वह मात्र विजय प्राप्त करता है ।
किंतु अनेक कठिनाईयों का सामना करके जीतनेवाला
इतिहास रचता है…. – सुप्रभात
Also View :
Good Morning Suvichar Quotes in Hindi: Agar Ye Good Morning Quotes achhe lage ho to kripya is page ko avasya like kare. Good Morning Mitra. Aapka Din Shubh ho aisi kamna karte hai. Thanks.