पुलिस को एक ऐसी बोडी मिली है,
जिसके काले दांत है…
घोसले जैसे बाल है…
पागलों जैसी सकल है…
.
.
मुझे तेरी चिंता हो रही है,
Please जरा Miss call तो मार न यार…
Good Morning
आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठण्ड में कपकपाये से लगते हो,
निखर आई है सुरत आपकी,
बहोत दिनों के बाद नहाये हुए लगते हो…
1 पार्टी में सब लोग उल्टी कर रहे थे,
ये देख मैने पप्पु से पुछा – “ये सब क्यो उल्टी कर रहे है, क्या हुआ है इनको ?”
पप्पु – “क्या पता यार सबसे पहले मुझे उल्टी हुई
इन सबको बुरा लगा,
इसलिए मैं उल्टी वापस पी गया,
तब से ये हाल है”
*******************
दो पंडितों में लडाई हो रही थी,
उनको लड़ते लड़ते बहोत देर हो गई ।
उतने में तीसरा पंडित आया और बोला – “क्या हुआ, क्यो लड़ाई कर रहे हो ?”
.
एक पंडित बोला – “जब में लहसुन और प्याज नहीं खाता तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों ?”
नई शोध से पता चला है – “यदि पत्नी करवाचौथ की बजाय मौन व्रत रखे तो पति 25 साल ज्यादा जिन्दा रह सकता है…”
गब्बर – “अरे ओ सांभा ये कौन लोग है जो मेरे SMS का जवाब नहीं देते रे”
.
सांभा – “सरकार ये वो लोग है जो Miss Call करने के बाद भी Balance चेक करते है”
औरत (पंडित से) – “पंडित जी मेरे पति रोज मुझसे लड़ते रहते है, घर की सुख-शांति के लिए कौन सा व्रत सही रहेगा ?”
.
.
पंडित – “मौन व्रत रखो बेटा, सब ठिक हो जायेगा”
Also View :
*******************
इतनी मासूम सी ख्वाहिश थी इस दिल की जो चाहता था कि – “शादी भी करू और खुश भी रहूँ”
क्या यह मुमकीन है आप बताइए ?
*******************
पप्पु के जले हुए होंठो को देख कर उसके दोस्त ने पुछा –
“तेरे होंठ कैसे जल गये ?”
.
पप्पु – “अरे कुछ नही यार,
बीवी मायके जा रही थी,
इसलिए बीवी को रेल्वे स्टेशन छोडने गया था,
खुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चुम लिया !”
*******************
पप्पुने इस बार तो हद ही कर दिया,
पूछो कैसे ?
उसने लड़की को “I Love You” बोल दिया,
वो भी तब जब लड़की का बड़ा भाई और बाप साथ में था तब,
.
फिर क्या हो गई उसकी ठुकाई,
पिटाई होने के बाद अपने कपड़ों को झाड़ते हुए बोला –
“तो फिर में इनकार समझू ?”
*******************
पप्पु – “माँ, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है, सब खिलौने छिपा कर रख दे”
.
माँ – “तेरा दोस्त चोर है क्या ?”
.
पप्पु – “नहीं माँ, पर वो उसके खिलौने पहेचान लेगा”
*******************
पप्पु की Wife टी.वी. पर मैच देख रही थी,
Husband स्मार्ट और हैंडसम बन कर आया और बोला –
“डार्लिंग मैं कैसा दिख रहा हूँ ?”
तभी पत्नी जौर से चिल्लाई – “छक्का…”
*******************
Swachh Bharat Abhiyan
स्वच्छ भारत अभियान होने के बावजूद पप्पु रोड पर संडास कर रहा था ।
पुलिस आई और उसने पप्पु को पकड लिया,
जब पुलिस उसे ले जाने लगी तो उसने पुलिस को बोला –
“अरे ओ कानून के रखवालो, ये सबूत तो उठा लो…”
*******************
एक बार मोमबत्ती को बुजाने के लिए पप्पु ने फूँक मारी तो,
उसका “पाद” निकल गया,
उसने फिर से फूँक मारी तो,
फिर से “पाद” निकल गया,
इस बात पर पप्पु को गुस्सा आया और वो पीछे घुम कर बोला
“ले तू ही बुझा ले…”
*******************
दुनिया कि सब से Small Love Story.
पप्पु – “सुनो तो जरा…”
लड़की – “हां बोलो भैया…”
The End…
*******************
Research से पता चला है कि Wife से बात करने से
इंसान की टेंशन कम होती है,
हार्ट अटेक का खतरा 90% कम हो जाता है,
दिमाग 95% Relax हो जाता है,
Stress level 97% तक Normal पे आ जाता है…
बस एक बात का ध्यान रखे
.
“Wife अपनी ना हो…”
*******************
Santa ने अपने Boss को SMS किया – “सिर में तेज दर्द है, काम पे नहीं आ सकता”
.
बोस ने भी SMS किया – “मेरे सिर में जब दर्द होता है तो मै अपनी पत्नी को Kiss कर लेता हूँ तो सिर दर्द गायब हो जाता है”
.
.
1 घंटे बाद बोस के पास Santa का SMS आया –
“मै काम पर आ रहा हूँ,
आपकी पत्नी की Kiss में सचमुच जादू है…”
nice
Nice