Find here 10 best Majedar Jokes of August 2019 Month. This is a very Funny Jokes in Hindi Language. Jokes for WhatsApp and Facebook in Hindi. Funny Hindi Jokes.
फोरेन – प्रूफ देखो,
प्रोपर इन्वेस्टीगेशन, एवीडेन्स
इन्डिया – ये साला हंस रहा है,
इसी ने किया होगा…
पापा लाये मोटर कार
मोटर कार मोटर कार
उसके नीचे पहियें चार
पहिये चार पहिये चार
पो पो पो पो करती है
जब इधर उधर वो चलती है
कुछ भी लिख दो लोग पढ़ते
जरूर है
और वो भी ट्यून के साथ
इंडियन लोग गिफ्ट्स के साथ
थैंक्स नहीं करते
वो कहते है –
हीं हीं हीं हीं…
इसकी क्या जरूरत थी…
She – मैं अपने पापा की परी हूं
He – मैं भी अपने पापा का पारा हूँ
She – पारा ? ये क्या है ?
He – मुझे देखते ही उनका
पारा चढ़ जाता है
तूम हँसते रहो
मुस्कुराते रहो,
नाचते रहो
गाते रहो
सदा खिल खिलाते रहो
हमेशा हंसते ही रहो…
मेरा क्या
लोग तुम्हें ही पागल समझेंगे…
एक लड़का टेटू बनवा रहा था
और रो रहा था…
मैं बोला – भाई जब दर्द नहीं सहा जाता
तो क्यूं टेटू बनवा रहा है…
लड़का – दर्द से नहीं रो रहा हूँ भाी
करीना लिखना था
ये साले ने कमीना लिख दिया है….
पत्नी को गजरे चाहिये थे
उसने पति को WhatsApp किया
Aate Samay 2 Gajre lete aana…
पति, आते हुए 2 गाजर लेते आया
भूखा सोना पड़ा बैचारे को
इसलिये मैसेज हिंदी में ही टाईप करें…
आज का ज्ञान
एक बात याद रखना
खाना खाने से पहले हेन्डवॉश भले ही ना करना
लेकिन खाना खाने के बाद जरूर हेन्डवोश करना
क्योंकि मोबाईल पर दाग लग सकते है भाई…
संता नया कलर टीवी लाया और पानी में डूबोने लगा…
बंता ने पूछा – ये तूम क्या कर रहे हो ?
संता – चेक कर रहा था कि रंग तो नहीं निकल रहा है, क्योंकि अभी गेरंटी में है ।
देखा बचपन से स्मार्ट हुँ पर कभी घमंड नहीं किया…
हम लड़के जब तक करियर बनाकर अपने पैरो पर खड़े होते है,
तब तक हमारी क्लास की लड़कियों के बच्चे
अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगते है…
I hope you liked this Jokes in Hindi. Also view below related jokes and enjoy!