Teachers Day Status , Quotes in Hindi – Teachers Day Wishes : You can get here for Teachers Day 2023 Quotes, Status & Wishes in Hindi language. So we have post here for you Best Teachers Day Status for WhatsApp, {शिक्षक दिन} Teachers Day Quotes in Hindi.
भारत के दूसरे president Dr. Sarvepalli Radhakrishnan के जन्म दिन के अवसर पर 5, September 1962 से यह दिन मनाया जाता है । इस दिन विद्यार्थी अपने विद्यालयों में एक दिन के लिये शिक्षक बनकर यह दिन को मनाते है । इस दिन सभी छात्र अपने स्कुल में Stage performance भी करते है, एवं अपने कक्षा को decorate भी करते है । यहाँ हमने Teachers Day Quotes , Status पोस्ट किये है, जिसे आप WhatsApp Status and Facebook Story पर शेयर कर सकते है ।
Teachers Day Status for WhatsApp
शिक्षक एक #मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद जलते है और ओरों की जिंदगी #रोशन कर देते है
सभी शिक्षकों को Teachers Day की शुभकामनायें
#Experience is the “Best Teacher” & #Pain is the “Grand Teacher”
आपके द्वारा की गयी गलती, आपका सबसे महान शिक्षक है ।
Happiest Teacher Day
समय एक महान शिक्षक है, क्योंकि उसका सिखाने का तरीका #Practical है
और समय के सिखाने के बाद इंसान कभी नहीं भूलता…
Happy Teachers Day
एक बेहतरीन टीचर के साथ गुजरा हुआ एक दिन,
दिल लगाकर पढ़े हुए 1000 किताबों से बेहतर है ।
Happy Teachers Day to all
गुरु तेरी महिमा का वर्णन करूँ मैं कैसे ?
वर्णन तेरा जो करूतो कागज वो छोटा होय…
मैंने जीवन को सिखा और समझा है इन लोगों से
(1) अहंकारियों से
(2) जलने वालों से
(3) अभिमानियों से
(4) लोभीयों से
(5) व्याभिचारियों से
इनसे सिखा हैं मैंने,
ऐसा नहीं बनना है मैंने
इन गुरुओं को हृदय की अथाह गहराईयों से नमन🙏
एक इंजीनीयर की गलती इंट और चूने में दब जाती है…
एक डॉक्टर की गलती स्मशान में दब जाती है…
एक वकील की गलती फाईल में छुप जाती है…
जबकी, एक शिक्षक की गलती पूरे देश के जीवन में नजर आती है…
सबसे अच्छा शिक्षक आपको #Answer नहीं देता,
वो आपके अन्दर #Answer खुद ढूँढने की #चिंगारी जला देता है.
Happy Teachers Day
Teachers Day Status in Hindi
क्या दूँ तुम्हें गुरू दक्षिणा, मन ही मन ये सोचूँ…
चुका न सकूँ कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा दे दूँ…
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
भगवान ने दी जिंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार
लेकिन जिंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिये
अपने गुरु का हुँ में शुक्रगुजार
हेप्पी टीचर्स डे
Teachers open the door, but you must enter by yourself.
आपने बनाया है मुझे इस योग्य कि प्राप्त करूँ में अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा, जब जब भी लगा मुझे कि मैं हारा…
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार.
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार.
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार.
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार.
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते!
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारें
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
Happy Teachers Day
Teachers Day Quotes
“शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उनकी गौद में पलते है” – चाणक्य
गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया
दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया
कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी
मुझ जैसे नाकाबिल को इंसान बना दिया
माताएँ देती है नवजीवन, पिता सुरक्षा लेकिन सच्ची मानवता शिक्षक हमारे जीवन में भरते है
शिक्षक दिन की बधाईयाँ
गुरु ज्ञान दीप की ज्योति से मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर जीवन सुख से बर देता है,
प्रणाग गुरु को जो ज्ञान की खुश्बू से जीवन भर देता है…
Happy Teacher Day to all
दुनिया के बेस्ट टीचर का award declair हो गया है… और ये award जाता है आपको…
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
अनुभव एक महान शिक्षक है… हैप्पी टीचर्स डे
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ… स्वीकार करें बधायी
Happy Teachers Day!
समय एक महान शिक्षक है लेकिन दुर्भाग्यवश
यह अपने सभी छात्रों को मार देता है…
Happiest Teacher day
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
माँ-बाप की मूरत है गुरू… इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू…
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
अनुभव एक अच्छा शिक्षक है,
लेकिन वो दिल दहलाने वाले
बिल भेजता है.
इसलिये अनुभवी को शिक्षक बनाना सदैव सही रहेगा…
हैप्पी टीचर्स डे ।
सत्य न्याय के पाठ पर चलना शिक्षक हमें बताते है,
जीवन संघर्षों से लड़ना शिक्षक हमें सिखाते है
Very Happy Teachers Day
खींचता था _आडी~~तेडी_ लकीरें
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया…
हेप्पी टीचर्स डे
Teachers Day Wishes
बिना शिक्षा के इंसान भी पशु समान है
अक्षर अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते…
Happy Teacher day
जो बनाये हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
ऐसे देश के उन निर्माताओं को हम करते है शत् शत् प्रणाम
Happy Teachers Day
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही शंकर है; गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं; ऐसे गुरु का मैं नमन करता हूँ।
माँ बालक की सबसे पहली शिक्षक होती है
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है
“अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई है, गुरु के चरणों में रहकर हमने सब शिक्षा पाई है, गलत राह पर भटके जब हम तो गुरु ने ही राह दिखाई है। शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!”
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं
बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं
ज्ञानी नहीं बन सकते
शिक्षक बनना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व हैं.
शिक्षा ही मनुष्य को देश भक्त या
आतंकवादी बना सकती हैं.
वक्त का हर एक लम्हा शिक्षा देता हैं वास्तव में समय एवम अनुभव ही हमारे प्राकृतिक शिक्षक हैं.
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरु,
जीवन की राह दिखाने वाला गुरु,
इंसान को इंसान बनाता है गुरु…
Teachers Day की बधाई हो…
गुरु ईश्वर से बढ़कर है, क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
गुरु का महत्व कभी होगा न कम,
भले ही कर ले कितनी भी उन्नती हम
शिक्षक दिन की शुभकामनायें
शिक्षक में दो गुण निहित होते हैं; एक जो आपको डरा कर नियमों में बाँधकर एक सटीक इंसान बनाते हैं और दूसरा जो आपको खुले आसमा में छोड़ कर आपको मार्ग प्रशस्त करते जाते हैं.
I hope ki aapko Teachers Day Status and Teachers Day Quotes pasand aaye honge. Agar passand aaye to like aur share jaroor karein. Thanks.