नमस्कार मित्रो, हम यहाँ पर आपके लिये Images के साथ Jokes in Hindi, Funny Jokes, Hindi Chutkule और आज का ज्ञान जोक्स के अनोखे एवं नये संग्रह for WhatsApp Facebook Instagram जैसे Social Network पर शेयर करने के लिये । जहां आप इन जोक्स को शेयर कर अपनो चहिते इंसान को हँसा सकते हो । हँसते रहो… हँसाते रहो… स्वस्थ रहो… मस्त रहो…
#10
आज का महाज्ञान
आज का महाज्ञान
जीवन में इतना भी “Professional”
ना बनो
कि, सामने कुत्ता भी आ जाये तो
मुंह से “Hatt Hatt” की जगह
“Excuse me” निकल जाये
#9
एक सर्वे अनुसार बारीश नहीं होने का
मुख्य कारण English Medium
School की बढ़ती हुई संख्या है
जहां “बरखा रानी ज़रा जम के बरसों”
की जगह “Rain Rain Go Away”
सिखाया जाता है…
और ईश्वर उन नन्हें मुन्ने बच्चों की
दुआ जल्दी सुनता है
#8
संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया
संता – देख सूरज डूबा क्या ?
बंता – अभी नहीं…
थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा
संता – देख डूबा के नहीं ?
बंता – नहीं डूबा…
संता – लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा…
#7
लड़कियां क्लास में एक मोटे बच्चे
का पेट देखकर मजाक में बोली –
“ओये मोटू, ये पानी का मटका कितने
का है ?”
बच्चा भी पूरा कमीना था
बिना शरम किये पतलून उतारी
और बोला –
“नल सहित 200 रूपये का…”
#6
पत्नी ने प्लाजो की जिद्द की पति ने
पिताजी का 36 इंच वाला पायजामा
रंगवा कर दे दिया
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही
वहां पिताजी पजामा ढूंढते नहीं थक रहे
और पति
एक कोने मैं बैठकर हंसते हंसते नहीं रुक रहा
#5
आज का ज्ञान
बहन से कभी भी पैसे उदार मत मांगना
मैंने 200 मांगे थे
तीन बार वापिस कर चूका हूं
अभी भी 100 देने बाकी है
#4
आज का ज्ञान
जब गर्लफ्रेन्ड नाराज हो तो
उसकी आधार कार्ड वाली तस्वीर को भी
नाईस पीक बोल देना चाहिए
#3
मेरे लिये दूर दूर से रिश्ते आ रहे है
क्योंकि
पास वाले तो मुझे अच्छे से जान चुके है
#2
प्रीन्सीपल – आपके बेटे का रिजल्ट देखिये
गणित 15
अंग्रेजी 11
सायन्स 12
सोशल साइन्स 11
हिन्दी 23
पी.टी. 21
टोटल 94
बाप – अरे वाह ! टोटल में तो अच्छे मार्क्स है
इस विषय के टीचर कौन है ?
#1
बिन बुलाये किसी की शादी में
खाना खाने चला गया था,
पूछने पर कह दिया कि –
लड़की वालों की तरफ से हूँ
सालों ने बहुत मारा
बाद में पता चला कि –
किसी की 13वीं का खाना था
हमे आशा है कि आपको ये Jokes in Hindi Funny पसंद आये होंगे, पसंद आये तो पेज को लाईक एवं शेयर जरूर करें । धन्यवाद…