Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi / Marathi : हम हर बार आपके सामने नये collection के साथ प्रस्तुत होते रहते है । Ganesh Chaturthi के शुभ अवसर पर हम Ganesh Chaturthi Status, Ganesh Caturthi DP, Ganesh Chaturthi Quotes, Ganesh Chaturthi Shayari and Pics for your WhatsApp DP को post किये है ।
गणेश चतुर्थी एक एसा धार्मिक त्योंहार है जिसे पूरे भारत देश में मनाया जाता है । महाराष्ट्र एवं गुजरात में यह बहुत ही जोश और उत्साह से मनाया जाता है । इस पावन अवसर पर आप Social network पर अपने मित्रों एवं परिवारजनों को बधाई दे सकों इसलिये हमने Ganesh Chaturthi की Shayari, Wishes, Quotes, and Image, गणेश स्टेटस इन हिंदी, Ganesh Chaturthi WhatsApp Status पोस्ट की है और वह भी हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में ।
Pics को आप आसानी से free में download कर अपने WhatsApp या Facebook के DP में सेट कर सकते है । आशा है कि आपकों हमारा यह संकलन काफी पसंद आयेगा । पसंद आये तो लाईक एवं शेयर जरूर करियेगा ।

Ganesh Chaturthi Wishes
I pray to God for your prosperous life.
I wish u Happy Ganesh Chaturthi and
May you find all the delights of life,
I wish u #HAPPY GANESH PUJA#
आते हैं बड़ी धूम से गणपति,
जाते हैं बड़ी धूम से गणपति,
और इस तरह सबसे पहले आकर,
दिलों में बस जाते गणपति…
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए.
आज से ‘GM’ मतलब
‘Ganpati Bappa Morya’
और ‘GN’ मतलब
#Ganeshay Namah#

आपके जीवन में खुशियाँ इतनी #लम्बीं हो जैसे गणेश जी की #सुंड और आपके जीवन का हर पल इतना #मीठा हो जैसे गणेश जी के #भोग का #लड्डू।
Happy Ganesh Chaturthi
आपका दुःख मूषक जैसा हो,
आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जैसे हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो..
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाये
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई के साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।

Ganesh Chaturthi Quotes
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं..
Happy Ganesh Chauth 2018
गणेश उत्सव के पावन पर्व में, आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो, जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपने के पास रहे।
गणपति बप्पा आये है खुशियाँ साथ लाये है, गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के जीत गाये है।
गणेश चौथ की आप सभी को शुभेच्छाए
गणपति जी का सर पे हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा, बप्पा के गुणगान से..
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए
खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाए
हेप्पी गणेश चतुर्थी… गणपति बाप्पा मौर्या…
खुशियों की सौगात आये,
गणेश जी आपके पास आये,
आपके जीवन में आये सुख-समृधि भरपूर
गणपति बप्पा मोरिया करे सारे रुके काम पुरे..
जय श्री गणेश
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
गणपति बाप्पा मोर्या… विघ्नविनाशक मोर्या…
ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बाप्पा मौर्या
Meaning of Lord GANESHA
G- Get
A- Always
N- New
E- Energy
S- Spirit &
H- Happiness
A- At all times!
Happy Ganesh Chaturthi!
आया रे आया गणेशा आया, गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया ।
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया, गणपती बाप मोरिया…
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में, विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण।
हेप्पी गणेश चतुर्थी
गणपति बाप्पा मौर्या
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको सम्पूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख सम्पति भरपूर दे..
गणेश चतुर्थी की खूब खूब शुभकामनाए
Ganesh Chaturthi Shayari
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है…
हेप्पी गणेश चतुर्थी 2018
चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बाप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशियाँ बाँट के हर जगह..
आज का दिन बाप्पा के नाम हो जाए..
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है।
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Mauriya
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Mauriya
पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्तों से बनता है कोई खास,
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास।
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे..
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहें आप पर हर दम..
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन न आये कोई गम…
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये..
Happy Ganesh Chaturthi
भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले जीवन में न आये कोई गम..
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली, अब बाप्पा स्वयं आ रहे है…
गणपति का रूप निराला है, चहरा भी कितना भोला भाला है…
जब भी आयी मुझे मुसीबत, उसे गजानंद महाराज ने संभाला है… – Happy Ganesh Chaturthi
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डू का भोग लगे, संत करे सेवा।
जय गणेश देवा… जय गणेश देवा…
देखो गणपति बप्पा आए हैं और साथ खुशहाली लाए हैं,
गणपति के आशीष से सबने सुख गीत गाए हैं..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
ढोल-ताशों का जोर है, भजन में भक्त भाई-विभोर है,
गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है।
सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे।
कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे। गणपती मंड़ल आपका आभारी
गणपति बाप्पा मौर्या…
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
सब शुभ कार्य में पहले होती पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी..
रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी करो,
ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी..
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Mauriya
श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके आए ना कोई गम..
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Mauriya
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे… श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा… गणपति बाप्पा मौर्या…
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आये मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Ganesh Chaturthi Marathi Wishes Quotes
बाप्पाच्या आगमनाने आपल्या जीवनात
भरभरून सुख समृध्दी ऐश्वर्या येवो..
हीच गणरायाकडे प्रार्थना!
गणेश चतुर्थीच्या तुम्हा सर्वांना खूप खूप शुभेच्छा!
गणपती बाप्पा मोरया… मंगलमूर्ती मोरया…
आजपासून सुरु होणाऱ्या गणेशोत्सवाच्या तुम्हाला,
व तुमच्या कुटुंबियांना हार्दिक शुभेच्छा!
बुद्धीची देवता असलेला गणपतीराया,
आपणा सर्वांना सुख, समृद्धी व यशप्राप्तीसाठी,
आशीर्वाद देवो, अशी त्याच्या चरणी प्रार्थना…
गणपती बाप्पा मोरया!!
हेप्पी गणेश चतुर्थी
गणपति बाप्पा मौर्या
तुमच्या आयुष्यातला आनंद,
गणेशाच्या पोटा इतका विशाल असो,
अडचणी उंदरा इतक्या लहान असो,
आयुष्य सोंडे इतके लांब असो,
क्षण मोदका इतके गोड असो,
गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा…
मोरया मोरया मी बाळ तान्हे,
तुझीच सेवा करू काय जाणे,
अन्याय माझे कोट्यान कोटी,
मोरेश्वरा बा तू घाल पोटी..
आज संकष्टी चतुर्थी
आजच्या या मंगल दिनी
सर्व गणेशभक्तांच्या मनातील
सर्व इच्छित मनोकामना
श्री गणराय पूर्ण करोत,
हीच गणरायाच्या चरणी प्रार्थना…
सर्वनां चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
सजली अवघी धरती,
पाहण्यास तुमची कीर्ती..
तुम्ही येणार म्हटल्यावर,
नसानसात भरली स्फ़ुर्ती..
आतुरता फक्त आगमनाची,
कारण चतुर्थी आमच्या गणेशाची…
गणपती बाप्पा मोरया!
देव येतोय माझा…
आस लागली तुझ्या दर्शनाची,
तुला डोळे भरून पाहण्याची,
कधी उजाडेल ती सोनेरी पहाट,
गणराया तुझ्या आगमनाची…
Ganesh Chaturthi Status for WhatsApp Facebook
अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा…
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
तुझमें ज्ञान-सागर अपार, प्रभु कर दे मेरी नैया पार।
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है ।
मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है,
हँसी खुशी का संकेत है,
प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है,
मेरे दोस्त के रूप में आप है
ये गणेश जी के आशीषों का संकेत है।
भगवान् श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।

सुखा करता जय मोरया,
दुःख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता जय मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
सुख हो आपका गणेश जी के पेट जितना बड़ा, दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा, Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी, बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे, गणेश चतुर्थी की शुभकामना – गणपति बाप्पा मौर्या

सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश जी आपके द्वार।
भगवान् गणेश आपको हर तूफान के लिए इन्द्रधनुष दे,
हर आंसू के लिए एक मुस्कान दे,
हर देखभाल के लिए एक वादा और हर दुआ का शवाब।
हे गणराया तेरे बिना मैं, आदिस्तुताय कहा चला में, आकार लेने चला ख्वाब मेरा… साकार होने लगा ख्वाब मेरा… गणपति बाप्पा मौर्या, गणेश चतुर्थीच्या सर्वांना शुभेच्छा…
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार सबके लिए खास हैं।
भगवान् गणेश आपको आपके जीवन में दुखों को नष्ट करने और खुशी बढ़ाने की शक्ति दे। गणेश जी हमेशा आपके सलाहकार और संरक्षक बने रहे और आपके जीवन से बांधाओं को भगा दे। आपके पक्ष में हमेशा अच्छा भाग्य हो। आपका गणेश चतुर्थी हँसी और मजा से भरपूर हो।
जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,
ऐसे मेरे देव श्री गणेशा को प्रणाम।
Ganesh Chaturthi Pics

_.-^-._
@(~?~)@
(,)( % )(,)
=======
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
ये गणेश जी की मुर्ति है, अरे #Don’t Worry…
11 लोगों को #Forward नहीं करना है…
बस 5 बार #गणपति बाप्पा मोर्या बोलकर,
#मोबाईल का #विसर्जन कर देना है…
गणेश चतुर्थी शुभ हो जायेगी…😂
बोलो गणपति बाप्पा… मोर्या…
Ganesh Visarjan Good Message
निवेदन है कि कृपया गणेश विसर्जन के दिन
शराब पीकर धर्म का मजाक न बनायें
एवं लड़ाई जगड़ा न करें
विसर्जन एक धार्मिक महोत्सव है, पार्टी नहीं
जनहित में शेयर जरूर करें ।
हेप्पी गणेश चतुर्थी
गणपति बाप्पा मौर्या

आखिर में हम आपके लिये यह दुआ करते है कि गणपति बाप्पा एवं उनके परिवार की कृपा आपके परिवार पर सदा बनी रहे । गणपति बाप्पा मोर्या… बहुत बहुत धन्यवाद आपका…