होली का यह रंगों भरा त्योंहार आपका और भी अधिक मस्तीभरा हो जाये इसलिये हम यहाँ होली जोक्स लेकर आये है आपके लिये । यह Holi Jokes in Hindi आप अपने मित्रों एवं संबधियों से शेयर कर उन्हें Happy Holi Funny तरीके से कह सकते है । होली के लिये हमने पहले भी Holi Jokes आपके साथ शेयर किये थे आप चाहो तो आप देख सकते है ।
होली एक ऐसा रंगोंभरा और मस्तीभरा त्योंहार है जिसकी राह ज्यादातर सभी लोग देखते है । होली का यह त्योंहार की बधाई आप हास्यास्पद तरीके से अपने मित्रों को दे पाओ इसलिये हमने यहाँ आपसे 10 से अधिक होली के जोक्स आपसे हिन्दी भाषा में शेयर किये है । कुछ Holi Jokes With Images भी है जिसे आप WhatsApp, Facebook, Twitter, Intagram जैसे सोशल नेटवर्क पर आसानी से शेयर कर सकते है ।
Holi Jokes in Hindi
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही है उनको नहलाने की तैयारी
अगर बाहर तुम नहीं आये तो
घर में घूसकर मारेंगे पिचकारी😂😂
हेप्पी होली
जो लोग “बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उन पर बम डाल देना😂😂
हैप्पी होली
इस होली पे सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूँ
.
.
.
लेकिन किसके पास?
सभी दोस्त साले कमीने हैं, होली के पहले ही पी जाएंगे…😜😝😂
पडोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे
वरना बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है
जनहित में जारी😜😝😂
Happy Holi
आवश्यक सूचना ‼
Holi में इतने भी पूराने कपड़े भी मत पहन लेना
कि जिससे कोई तूम्हें 2-5 रू. का सिक्का
हाथ में थमाकर चला जायें😜😝😂
संता को गाने का बहुत शौक था,
लेकिन उसकी आवाज बहुत बुरी थी ।
होली के दिन भांग पीकर
वह अपनी उसी फटी हुई आवाज में
जोर-जोर से गाना गाने लगा –
“महबूबा, महबूबा”
गाना गाते हुए वह भांग के नशे में नाले में जा गिरा..
फिर नाले से उसकी आवाज आई –
“मैं डूबा, मैं डूबा”😜😝😂
Funny Jokes for Holi With Image
लड़की (अपने लड़के से) खुद पर पानी डलवाने का क्या लोगे?
लड़का (शरारत से) – ज्यादा नहीं बस 5 kiss…
लड़की – और रंग भी डालूं तो…
लड़का – बस 10 kiss…।
लड़की (चिल्लाई) – आ जाओ दादी बाहर,
तुम्हारी रंग लगाने की इच्छा आज पूरी कर लो…😂😂😂
एक भयानक सत्य
सच्चा दोस्त कभी गद्दारी नहीं करता लेकिन,
होली के दिन अपनी औकात दिखा ही जाता है
इसलिए सतर्क रहें😂😂😂
होली पर ‘बलम पिचकारी’ जैसा गाना देने के लिए
“यह जवानी है दीवानी” Film बनाने वालों को तहे-दिल से शुक्रिया।
वर्ना ऐसा लगता था जैसे “रंग बरसे” सुन-सुन के
जीवन ही खत्म हो जाना है…😂😂😂
Banta – हर Sunday के दिन आपके चेहरे
पर रंग क्यों लगा होता है।
Santa – अरे मैं हर सन्डे होली खेलता हूँ।
Banta – क्यों ?
Santa –स्कूल में टीचर ने बताया है कि😂😂😂
“Sunday मतलब Holiday”
अगर किसी के पास शोले फिल्म के
गब्बर सिंह का नंबर हो तो
please उसे बता देना कि
होली 20 March को है
नहीं तो बार बार पूछता रहेगा –
“होली कब है?, कब है होली?”😛😁😁
अब क्या रंग और क्या होली😢
वो तो Valentines’ के दिन ही
किसी ओर की हो ली…😁😂😂
होली के और भी मजेदार पोस्ट
- आपके नाम के साथ Happy Holi WhatsApp पर कहिये
- Holi Jokes | Holi Funniest SMS, Dhulelti Funny WhatsApp Jokes
- 50+ Holi Status and Wishes Images
- Top 10 Always Best Happy Holi SMS in Hindi & Quotes & Shayari
- {Latest} Advance Holi SMS | Happy Holi in Advance
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो कृपया लाईक या शेयर जरूर कीजिये । इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा और आपके लिये और भी नये Jokes हम ला पायेंगे । धन्यवाद…