आजादी के पहले के युवा : – तुम मुझे खून दो
मे तुम्हे आजादी दूगा !
.
.
.
.
आजादी के बाद के युवा : – तुम मुझे लाइक
दो मे तुम्हे लाइक दूगा !
*********************
पहले लोगों की इज्जत उनके हाथ में रहती
थी….
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आजकल “मैमोरी कार्ड” में रहती है !
*********************
अजीब चेहरे बनाना,
अकेले में मुस्कुराना,
अकेले ही बेवजह हंसना…
पहले ये सब पागलपन की निशानियां कहलाती थीं..
.
.
.
अब इसे “Selfie लेना” कहते हैं।
*********************
हम Garden में बैठे थे
वो बोली लड़ने से प्यार बढ़ता है
.
.
फिर क्या…..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मार दिए 4-5 मुक्के
“बेहोश हो गई…..”
घर तक उठा कर लाना पड़ा मोटी को…
*********************
महिला – ये लिपिस्टिक कितने का है ?
.
.
दुकानदार – सतरह रुपए का..
.
.
.
महिला – मैं पचास रुपए से एक रूपया भी उपर नहीं दूंगी…
देना है तो दो…
.
.
.
दुकानदार – बहन जी आपने गलत सुना मैंने सत्तर (70) नहीं सतरह (17) रुपए बोला हैं…
.
.
.
महिला – बारह रुपए का देना है
तो बात करो…..!!
.
.
.
वाह रे नारी ?????????
*********************
होठों तक बहकर आयी …….
………..
……………………
……………………………..
…………………………………………
………………………………………………
नाक को एक ही बार मे सुर्रर्रर कर के
वापस खीँच लेने का टेलेँट भी
सिर्फ भारतीय बच्चो में पाया जाता है।
*********************
अगर “पत्नी” घर की लक्ष्मी है…
तो…
“Girl Friend” काला धन है!!!
*********************
प्रेमिका – “मैं किसी और से शादी कर रही हूँ,
तुम मुझे भूल जाओ ।”
प्रेमी – “न तेरे आने की ख़ुशी,
न तेरे जाने का ग़म !
जा बहन जा…,
दूसरी पटा लेंगे हम।
Intrested
asas