Very Funny Happy New Year 2024 and 31st Funny SMS Jokes With Images: Here best Collection of Top 10 Funniest Happy New year 2024 Hindi Jokes. People also find New year in Advance Funny jokes in Hindi. Jokescoff give you top best 31st Day Lol Jokes. I hope that you like it. Lets read…
जीवन में हमने इस साल बहुत कुछ सीखा, ये साल हमें बहुत कुछ सिखा कर जा रहा है । आने वाले साल की शुरुआत हंसी खुशी के साथ हो इसलिये हमने यहां आपके लिये नये साल के लिये कुछ चुटकुले पेश किये है । हमें आशा है यह मजेदार न्यू यर जोक्स आपको जरूर पसंद आयेंगे ।
नये साल New Year 2024 की शुभ कामनाये आप अपने अपनो को हंसी खुशी के साथ दे सको इसलिये हमने यहां आपके लिये 31st Jokes in Hindi बनाये है एवं उसको आपके सामने with Images पेश किये है जिससे आप आसानी से WhatsApp, Facebook, Instagram, Telegram जैसे अपने Social network पर बधाईया मजेदार तरीके से दे सको ।
Happy New Year 2024 Jokes
10 दिन सें एक केलेंडर बेचने रखा हुआ है,
साला अभी तक नहीं बिका ।
और OLX वाले बोलते है “यहाँ सबकुछ बिकता हैं”
अरे !! किसी को चाहिये तो बताना
Tip Top Condition में बेचना है
सिर्फ 1 साल पुराना
2023 का केलेंडर
50 में लिया था 10 में दे दुँगा ।
ज्यादा उड़ो मत, साल बदला है
साला-साली और घरवाली नहीं
यारों नया साल शुरू होने वाला है,
कोई गलती,
गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो
.
.
.
.
टेंशन मत लेना,
माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ ।
Happy New Year in Advance
बंद है दारु, बंद है बीयर
साला भाड में जाये
Happy New Year – भड़का हुआ बिहरी
इस नये साल में कोी अगर आपको बेवकूफ कहे तो गुस्सा मत होना,
दुःखी मत होना, परेशान भी मत होना,
अफसोस मत करना,
रोना भी नहीं,
और डरना भी नहीं
हिम्मत से कुर्सी पर बैठना और
ठंडे दिमाग से सोचना
साला पता कैसे चला उसे
हँसो मत… फोरवर्ड करो… खुशियाँ बाँटो…
Happy New Year 2024
क्यों हर बार SANTA CLAUS एक आदमी ही बनता है पता है?
.
.
.
क्योंकि,
एक औरत हर साल एक ही DRESS बार बार नहीं पहन सकती ।
दोस्तों साल बदलेगा, साथ नहीं बदलेगा…
हमारा साथ यूँ ही बना रहेगा
नया साल आपका
शुभमय मंगलमय लाभमय हो ऐसी कामना
स्वस्थ रहो, मस्त रहो, सदा हँसते रहो, हँसाते रहो..
हेप्पी न्यू यर 2024 दोस्तों
एक बूढ़ी औरत बर्फ के पर्वत पर चल रही थी
और अचानक से गीर गयी और बोली
हाय मेरी किस्मत
.
ठिक उसी समय वहाँ से एक Foreigner निकला और बोला –
.
.
.
.
Hi Merry Christmas…
हद हो गयी यार…
जिसको देखो वो बाजी मारने पे तुला है…
कोई 15 दिन,
कोई 7 दिन,
कोई 2 दिन
कोई 1 दिन…
तो ये लो…
Happy New Year 2025
2 साल पहले हमने बाजी मार ली…
अब बोलो… क्या कर लोगे
ओ पाजी कदी हस वी लिया करो…
Happy New Year 2024
Naya Saal Jokes – Happy New Year Funny SMS
नये साल के दिन मैं कही भाग जाने वाला नहीं हुँ…
नये साल की बधाई उसी दिन दीजिए ।
यूँ Advance बधाई से खुशी नहीं मिलती…
.
खुशी तो तब मिलेगी जब आप
उसी दिन मेरे घर 5 Kg. काजू कतली देकर
नये साल की बधाई दो…
इतिहास गवाह है…
जब भी कोई नया साल आया है तो…
.
.
.
.
.
.
एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया है….
New Year की Party करने वालों के लिए एक जरूरी सूचना :
New Year की पार्टी में कृपया दारू न पिये,
क्युं कि पीने के बाद
अगर आप अपने आपको संभाल न पाये,
.
और
कहीं पर भी सो गये,
तो
.
आपको उठाने हेतु
लोग
.
.
.
.
आप पर ठंडा ठंडा पानी फेंक सकते है….
Happy New Year in Advance…
Happy New Year 2024 Very Funniest SMS
हमारे Group Admin ने 31st को party दी है,
.
.
.
.
.
.
Hotel का Address है :
101, 簡単ーク。号館ンディー語はもちろん、私だろう知っていました。ハッハ
जरूर आना हं…
नहीं तो हमारा Admin नाराज होगा…
जैसे ही हम साल के आखिरी महिने
December में आ गये है, वै से ही,
यह महिना भी गुजर कर,
यह साल भी गुजर जायेगा…
तो जाने अनजाने मैंने आपका 2022 में दिल दुखाया हो
और कोई तकलीफ दी हो तो…
.
.
2024 में भी तैयार रहना,
क्योंकि सिर्फ केलेंडर बदल रहा है… हम नहीं…
Happy New Year in Advance
Group Admin की ओर से 31st December 2024 को शाम 7:00 बजे से
Admin के घर पर प्रोग्राम रखा गया हैं,
आप सब फैमीली के साथ आ सकते हैं.
जिसमे आपको…
पोहा-कचोरी,
चना मसाला,
कढाई पनीर
तन्दुरी पराठा
गोभी पराठा,
मलाई कोफ्ता
तंदुरी चिकन,
पनीर टिक्का,
कोल्ड ड्रिंक
पिज्जा,
स्प्रिंग रोल
गुलाब जामुन
काला जामुन
आईसक्रीम
.
.
.
.
से होने वाली
बिमारियों के बारे में
जानकारी दी जायेगी…..
धन्यवाद !!!
इस नये साल में हँसिये, हँसाये
और खुश रहिये
New Year की हार्दिक बधाई
*Happy New Year*
यह भी देखिये
If you like this 2024 Happy New Year Funny Jokes. Like, Comment, Share on WhatsApp and Facebook this Jokes. Thanks !