चलो दुनिया को आपस में बाँट लेते है…
समंदर तुम्हारा, लहेरे तुम्हारी…
सुरज तुम्हारा, रोशनी तुम्हारी…
आसमान तुम्हारा, सितारे तुम्हारे…
चाँद तुम्हारा, चाँदनी तुम्हारी…
हाँ… जान…
सब कुछ तुम्हारा…
और..
सिर्फ
.
.
“तुम हमारे”
********************
कलम थी सिर्फ हाथ में लिखना सिखाया आपने,
ताकत थी सिर्फ बाजुओं में होंशला दिलाया आपने,
मंजील थी सामने रास्ता दिखाया आपने,
हम तो सिर्फ दोस्त थे, “आशिक बनाया आपने”
********************
हर शक्स से उलफत का इकरार नहीं होता…
हर चहेरे से दिल काे कभी प्यार नहीं होता…
जो रूह को छू जाये, जो दिल में उतर जाये,
“उस इश्क का लफ़़जों में इजहार नहीं होता…”
********************
तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ,
आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ…
.
दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी,
इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ…
.
में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम,
मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ…
.
तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम,
बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ…
********************
कुछ लोग तूट कर चाहते है,
कुछ लोग चाह कर तूट जाते है…
हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी,
आओं आज तुम्हें ये बताते है…
सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी,
चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है…
********************
ना रूठना तूम हमसे कभी,
हमें तो मनाना भी नहीं आता…
.
चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में,
हमें तो यह बताना भी नहीं आता…
.
इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले,
तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता…
********************
Here, 12 Best Love Shayari in Hindi
Comment: nyc lines
Ham bewafa nahi par wafa se bhot dar lagta hai kiyo ki wafa mai hi zahar dete hai dost
Kya baat kaha aapne