Get Here Summer Season Jokes in Hindi, Garmi par Jokes, Summer Funny Images, Funny Summer Season Images, Summer Season Whatsapp Jokes, गरमी जोक्स, Summer season Jokes for Group Admin.
भारी गर्मी पड़नी शुरु हो गयी है,
और लड़कियाँ “सुलताना डाकू” बने घुमने लगी है…
.
.
कभी कभी तो पता नहीं चलता है कि
साला ये अपना इलाका है या
“चंबल के डाकू” का… ?
***********************
अप्रैल शुरू होते ही परिवार के
“बेरोज़गार सदस्यों”
के जिम्मे दो और बड़े काम जुड़ जाएंगे,
.
“फ्रिज में बोतल भर के रखना”
और
“कूलर में पानी भरना…..”
***********************
Paani se Coca Cola banane ki vidhi…
- 2-3 Glass Pani lo
- Use 1 Botal mein bhar do.
- Bad mein use Freeze mein rakh do,
- Freeze mein Paani thanda ho jayega,
Aur kya….
.
“Thanda Matalab Coca Cola” Samje bhola… !
***********************
Summer Vacation Jokes :
संता (बंता से) – कल रात तुम अपने बच्चे को बहुत पीट रहे थे,
आखिर ऐसी क्या गलती हो गई उससे?
.
.
बंता – दरअसल 15 दिन बाद उसका रिजल्ट आने वाला है
और मैं आज ही 1 महीने के लिए
Tour पर जा रहा हूं…
***********************
Summer Season Jokes for Group Admin
Admin अपनी पत्नी के साथ सड़क पर घूमने निकला
पत्नी – “बहुत गर्मी है नही…”
.
एड़मीन – हा…
अगर दिन होता तो कहीं छाव में भी बैठ जाते…
.
एडमीन के पास सोलिड दिमाग है भाई…
*************************
सुनो गौर से पेप्सी वालों,
बूरी नजर ना कोक पे डालो,
चाहे चितना जोर लगा लो,
सबसे आगे होगा निंबू पानी…. निंबू पानी…
हमने पिया है… तूम भी पीयों…
***********************
अपना समझो या बैगाना,
हमारा तो आपसे रिश्ता है पुराना
इसलिये हमारा फर्ज था आपको बताना
गर्मी शुरु हो गयी है,
इसलिये भाई रोज नहाना…
.
नहीं तो तेरे आजू-बाजू बैठनेवाला
पसीने के बदबू के मारे निकालेगा बहाना…
***********************
गर्मी के दोहे :
पंखा देखत रात गयी,
आई न फिर भी लाईट….
.
गाते रहे मच्छर कान मैं
“पार्टी ऑल नाईट”
******************
काश कि सूरज की भी बीवी होती,
.
.
तो उसे थोड़ा कंट्रोल में रखती…
***********************
एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, “आज रात मैं छत पे सोऊँगा !”
फिर क्या…
100 मच्छरों ने Like कर दिया…!!!
***********************
Viru छत पर दारू पीकर चिल्ला रहा था,
कुत्तों कमीनों…
मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगा”
.
वहां Basanti आई और पूछा – “क्यों चिल्ला रहे हो ?”
Viru – “साले… ये बड़े Show Room वाले धोख़ेबाज है,
मैंने उनसे 2 टन का AC. खरीदा,
घर आकर वजन किया तो
तीचा आईया…
सिर्फ 13 किलो का निकला.
Go to : Page_2
Wah wah kya baat hai
nice jokes
बहुत मजा आया। अच्छा जोक था। ऐसे ही और भी गर्मी वाला जोक भेजते रहे ।
धन्यवाद ।? ?