Status for Navratri 2023 – Navratri Status Pics: We have sharing with you best and quality Navratri Status for WhatsApp, and Navratri Wishes in Hindi. Maa Shera wali Shayari and Garba Status for WhatsApp and Facebook and also here Navratri Quotes.
जय माता दी मित्रों, नवरात्रि पर्व के इस पावन अवसर पर माता शेरोवाली की कृपा आप पर बनी रहे ऐसी शुभेच्छा । आप इस त्योहार पर अपने WhatsApp एवं Facebook पर Status set कर सको इसलिये हमने इस पोस्ट में Navratri Status in Hindi आपसे शेयर किये है ।
इन Navratri Status में कुछ अच्छे Navratri Wishes Picture, Navratri Wishes Images in Hindi में भी पोस्ट किये है, जिसे आप नवरात्रि के 9 दिन अपने मित्रों एवं परिवारजनों को शुभकामनाये दे सको । Navratri Status के लिये हमने पहले भी एक पोस्ट किया है आप वह भी बाद में देख सकते है ।
Navratri Status Quotes
तेरे जगत के भक्त जनों पर भीड़ पड़ी है भारी,
इन दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी
Happy Navratri🙏
दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है
Navratri की शुभकामनाएं
जननी है वो, और वहीं है काली,
दर पे उसके
ना रहता किसी का दामन खाली
Wish you a very Happiest Navratri
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ के नौ रूपों का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का ये पर्व है।
आप सब को नवरात्रि की मंगल कामना!
Jai Maa, Happy Navratri
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ,
हम सबकी जगदंबे माँ
शुभ नवरात्रि… Jai Mataji
नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी – Jai Mata di
जिनके सर पे हाथ तुम्हारा तूफानों में पाए किनारा।
वो ना बहके वो ना भटके तू दे जिनको आप सहारा।
जहाँ पे तेरा हो जगराता, कष्ट वहां ना आता॥
Happiest Navratri
माँ बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी है कुमाता
जय पहाड़ावाली शेरोवाली माँ
Wishing u a best Navratri
Navratri Status for WhatsApp
दिव्य है आंखों का नूर;
करती है संकट दूर;
माँ की छवि निराली है;
नवरात्रि में आई खुशहाली है।
शुभ नवरात्रि, जय माता दी
आओ मेरे शेरोवाली माँ, ज्योतावाली माँ
मेरे सोये भाग जगादो, मेरी बिगड़ी आज बनादो
जय माता दी
हेप्पी नवरात्रि
शेर पर सवार होकर;
खुशियों का वरदान लेकर;
हर घर में विराजी अंबे माँ;
हम सबकी जगदंबे माँ।
शुभ नवरात्रि! जय माँ दुर्गा
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आपका जीवन ख़ुशियों से भर जाये,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनायें।
शुभ नवरात्रि! हेप्पी नवरात्रि
नहीं मांगते हम धन दौलत ना चांदी ना सोना
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कौना
Happiest Navratri, जय जगदंबा🙏
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता,
जगमग करती पावन ज्योति, हर कोई शीश झुकाता।
हेप्पी नवरात्रि, जय माँ दुर्गे🙏
महिषासुर मारने वाली, रक्तबीज संघारने वाली – जय माँ दुर्गा, हेप्पी नवरात्रि
Navratri Wishes in Hindi 2023
खुशियाँ हो Overflow,
मस्ती कभी ना हो Low,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आये आपका ये
डांडिया 🕺💃 का त्योहार
Happy Navratri
जय माताजी🙏
माता का जब पर्व है आता;
ढेरों खुशियां साथ है लाता;
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
नवरात्रि की शुभ कामनायें
जय भवानी, जय दुर्गा माँ
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई.. होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
हो आशा मेरी पूरी मातेश्वरी,
मेरे दिल में हो बसी मूरत तेरी
काली तेरे रूप से तो काल भी घबराता
ये तो है मेरी माता का पावन नवरात्रा
हे माँ शेरोवाली🙏
हेप्पी नवरात्री
या देवी सर्वभूतेषु, माँ रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्वभूतेषु, शक्ति रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्वभूतेषु, बुद्धि रूपेण संस्थिता,
या देवी सर्वभूतेषु, लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नमः॥
नवरात्रि की शुभ कामनायें!
Navratri Wishes Pics in Hindi
माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं।
हे शेरोवाली माँ, हेप्पी नवरात्रि
प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्री।
Jai Shero Wali Maa
दुःख में भी तुम माँ,
सुख में भी तुम माँ,
नहीं कोई ग़म मुझको,
जब तुम संग माँ,
Wish You a very Happiest navratri
Jai Shero Wali🙏
ना इसका है ना उसका है,
ना मेरा है ना तेरा है,
कश्मीर की प्यारी वादी में,
शेरोवाली का डेरा है
Happy NAVRATRI
मेरे दिल के जो छाले है,
मैं कैसे दिखाऊ माँ
मेरी सुनता नहीं कोई,
मैं कैसे सुनाऊ माँ
Very Happy Navratri
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ संसार, माँ आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का ये त्योहार
Happiest Navratri
मुझे अपनी भक्ति का वरदान दो,
दया अब करो माँ मुझे ज्ञान दो
शुभमय नवरात्रि की शुभकामना
बड़े मान से जमाना मांतुमको पूजता है
तेरे नाम का तराना त्रिभुवन में गूंजता है।
जय शेरोवाली, हेप्पी नवरात्रि🙏
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
जय जगदंबे, जय शेरावाली
नवरात्रि की मंगलमय कमाना
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम
हेप्पी नवरात्रि
प्रेम से बोलो, जय माता दी |
सारे बोलो, जय माता दी |
मिल के बोलो, जय माता दी |
फिर से बोलो, जय माता दी |
Very Happy Navratri🙏
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी
Jai Shera Wali. Happy Navratri
महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे।
म्हारी महाकाली से जईने कीजो गरबो रमे रे
हेप्पी नवरात्री दोस्तों
जय महाकाली…🙏
Finally, I hope ki aapko Navratri Status, Navratri Wishes, Navratri Quotes in Hindi aur Navratri ke Images, jo aap as DP apne WhatsApp Facebook ke Profile picture me set kar sako ye sab aapko pasand aaye honge. Pasand aaye to like jaroor karein. Thanks.