Very Funny Ges LPG subsidy Jokes in Hindi. This is really very funny jokes. Lol Jokes in Hindi. हिंदी चुटकुले, हंसना जरूरी है ।
एक औरत हद ही कर दी…
औरत ने मोदीजी को पत्र लिखा,
जिसमे नई योजना बताई की,
.
.
दारू की दाम 2 गुनी कर दो
और दारू की दूकान को आधारकार्ड से जोड़ दो…
और
बचा कुचा पैसा पीने वाले की
पत्नी के Account में subsidy के रुप में वापस कर देना चाहिए…
.
इस योजना से 6 फायदे होंगे !
- पति लिमिट में पियेगा ।
- पत्नियाँ भी पति को पीने के लिए मना नही करेंगी ।
- पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितने की पी है ।
- जिस की पत्नी का Bank Account नहीं है वो भी खुल जाएगा ।
- सबसीडी के नाम पर “कीमत बढ़ी” यह पता नहीं चलेगा । इसप्रकार थोड़ी बहोत आपकी(सरकार) की भी Income हो जायेगी…
- हो सकता है कोई-कोई पत्नियों को तो आयकर-रिटर्न भी भरना पड़े, इसप्रकार सरकार की भी इन्कम हो जायेंगी ।
~ सबसीड़ी के नाम पर भड़की हुई देश की औरत
**************************
समोसे वाले ने 1 नग समोसे 20 रुपये के कर दिए.
कारण पूछा तो पता चला कि 10 तो उसका rate है और 8 रुपये की subsidy आपके खाते में जमा होगी … !!!
.
अब सवाल यह कि 10+8 = 18
तो बाकी के 2 रुपये ?
.
अरे भाई सबसी़डी के नाम पर सरकार कमा रही है तो
क्या हम 2 रुपये भी न कमाये ।
**************************
यह भी देंखे : Narendra Modi Funny Jokes – नरेन्द्र मोदी फन्नी जोक्स
अरे भाई…. हद हो गयी…
Give up Subsidy
मोदीजी,
आप उनको गेस सब्सिडी छोड़ देने के लिये कह रहे है,
जिस देश के लोग
अपने पेट का गेस छोड़ देने के बाद भी
मानने को तैयार नहीं होते कि,
गैस उन्होंने छोड़ी है… ? ?