Locdown Quarantine and Coronavirus Jokes in Hindi : भारत देश में कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन लगा हुआ है, ऐसी कठीन परिस्थिति में भी लोगों को हंसाने के लिये हमारे भारत के लोगों ने WhatsApp, Facebook पर कोरोना वायरस जोक्स एवं लोकडाउन जोक्स काफी पोस्ट किये । वैसे सही है ऐसे गंभीर परिस्थिति में 2 पल की मुस्कान आपको थोड़ा तरोताजा कर देती है । जरूरी नहीं है कि पूरे दिन कोरोना कोरोना करते रहो । ऐसा करोगे तो कोरोना नहीं होगा तो भी हो जायेगा । क्योकि हमारा सबकोन्सियस माइन्ड काफी पावरफुल होता है ।
Lockdown Jokes in Hindi
भारत सरकार के आदेशानुसार हमे Quarantine का अच्छे से पालन करना है । तभी तो हम इस महामारी से बाहर निकल पायेंगे । यहां हमने Quarantine Teacher Student Jokes in Hindi भी पोस्ट किये है । तो चलो आइये हमारे भारत के क्रियेटीव माइन्ड ह्युमरीस्ट लोगों द्वारा बनाये गये ये जोक्स अर्थात् Lockdown Jokes या इसे आप Corona Virus Jokes भी बोल सकते है 😊
Lockdown Jokes in Hindi
#40
अखबार में आज का राशिफल देखा…
लिखा था – यात्रा का योग है
ये अखबार वाले भी न “हड्डिया” तुड़वाने पर तुले है… 😂😂
#39
मास्क के फायदे
आज सुबह मास्क लगा कर चाय पी ली…
छानना भी नहीं पडा
.
टेलेन्ट तो कूट कूट कर भरा है… 🤣😂
#38
पतिने बहुत खुश होकर
आज का राशिफल पढ़ा था,
“ऊंचाइयां छूने का योग है”
.
.
सुबह से पंखे और जाले साफ कर रहे है…
#37
चीन कोरोना से इसलिये जीत गया क्योंकि,
चीन केवल कोरोना से लड़ा था…
.
हम यहाँ कोरोना के साथ-साथ
गधों से भी लड़ रहे है… 😕 😠
#36
लगा रहा है जैसे
पाषाण-युगी 🦍 जीवन जी रहे हो
“न स्कूल, न कॉलेज,
न ऑफिस, न काम”
.
सिर्फ खाना सोना और गुफा में रहना 😜
और
शिकार पर निकले जैसे किराणा शब्जी लाना… 😂
#35
घर में बैठकर बीवी से इतनी अच्छी दोस्ती हो गयी कि,
.
साला गलती से बाते करते करते
गर्लफ्रेन्ड के बारे में बता दिया… 🤦♂️😂😂
#34
Coronavirus Lockdown Lazy People Jokes in Hindi
आराम करते करते थक गया हूँ…
.
अब सोच रहा हूँ,
थोडी देर आराम कर लूं…
फिर उठकर आराम से आराम करूंगा…😂😂
#33
आज कामवाली बाई पिछले काम के पैसे लेने आयी,
पत्नी बोली – देख हमारा फर्स आज कितना चमक रहा है…
कामवाली – मरद का हाथ तो मरद का ही होता है न मेमसाब… 😃😃
#32
न Sunday बीतने की चिंता,
न Monday आने का डर
न पिज्जा-पास्ता 🍔की इच्छा
न नये कपड़े👔👖 पहनने की एक्साइटमेन्ट,
न कहीं घूमने 🚶♂️ जाने की हसरत
.
क्या हम मोक्ष 😇 को प्राप्त हो चुके है😭😭
#31
देश की पुलिस 👮♂️ आजकल माँ का फर्ज निभा रही है
.
समझाती है,
देखभाल कर रही है…
खाना भी खिलाती है
और समझ न आने पर कूट भी डालती है… 😁😆😝
Quarantine Teacher Student Jokes in Hindi
#30
Quarantine Teacher Student Jokes in Hindi
टीचर – वेलेन्टाइन का विरोधी शब्द क्या है ?
पप्पू – क्वारंटाइन
टीचर – कैसे ?
बच्चा – वेलेन्टाइन में लोग चिपक चिपक कर बैठते हैं,
और क्वारंटाइन में दूर दूर… 🤣🤣
Coronavirus Jokes in Hindi
कोरोनावायरस पर बनाये गये ये जोक्स केवल आपके मनोरंजन के लिये है जिससे आप रोज की इस गंभीर परिस्थिति से बाहर निकल कर 2 पल मुस्कुरा सके । वैसे तो हमने पहले भी कोरोना वायरस जोक्स पोस्ट किये है आप उसे भी देख सकते है ।
#29
Coronavirus Jokes on Pakistan
पाकिस्तान में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी,
परिवारजनों ने खुशी से बम फोड़ दिये
जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी… 😂
#28
मुकेश अंबानी जी को चिकित्सा क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिये 😋
.
आज 4G इंटरनेट दे कर
लॉकडाउन में 136 करोड लोगों को पागल होने से बचा लिया… 😛😆
#27
दूरदर्शन के कार्यक्रम दिखाने का उद्देश्य यही है कि,
.
जो लोग बिग बॉस,
रोडीज़ जैसे शो देख के संक्रमित हो गये थे
उन्हें सैनेटाइज किया जायेगा… ️😁😁
#26
हौंसला और घौंसला
.
मत छोडिये
सब ठीक हो जायेगा😆
#25
मेरे पति बाहर से लौटे तो मैंने उनके डेटोल वाले पानी से अच्छी तरह स्नान करने को कहा
.
फिर मैंने माउथ वॉश से अच्छी तरह गार्गल करने को कहा
.
फिर मैंने उनके सारे बदन पे कोलिन लगवाया
.
इतना ठिक है या उनको उबाल भी लूं एक बार ?
– एक पत्नी की व्यथा🤷♀️
Lockdown Sunday Jokes in Hindi
#24
लॉकडाउन अगर लंबा चला तो
संडे अपनी इज्जत खो देगा… 🤪
#23
21 दिन के लॉकडाउन में
रामायण, महाभारत देख कर
ऑफिस जाओगे तो शायद
बोस भी बोल पडे
महाराज की जय हो… 😂
#22
इस लॉकडाउन की वजह से हमारी…
.
2 April – रामनवमी,
6 April – महावीर जयंती
10 April – गुड फ्राइडे,
14 – April – आंबेडकर जयंती
.
की छुट्टी मारी गयी… 🤦♂️😝😜
#21
इस लोकडाउन में इतना सो😴 लिया कि,
अब तो सपने भी रीपीट होने लगे है… 😛😝
Very Funniest Lockdown Jokes in Hindi
#20
रमेश – कैसी चल रही है लोकडाउन में जिंदगी ?
सुरेश – एकदम मस्त… तू बता…
रमेश – तेरी भाभी मारने दौड़ती है तो बाहर भाग जाता हूँ
फिर पुलिस मारने दौड़ती है तो घर में आ जाता हूँ… 🤣🤣
Funniest Lockdown Jokes in Hindi
#19
अब तो वो लड़के भी लट्ठ खाकर घर में घूसे बैठे हैं..
जो फेसबुक पर लिखते थे…
“हम वहां खड़े होते है 😎 जहां मेटर बड़े होते है” 🤣🤣
#18
रामायण देखिये
लेकिन याद रहे
आपको सिर्फ “कुंभकर्ण” का रोल अदा करना है
कृपया हनुमान बनकर
जड़ीबुट्टी खोजने बाहर न निकले… 😜😅😅
#17
मुझे ऑफिस में और घर में AC बिना नहीं फाता
ऐसा बोलने वाले आज गांव में चारपाइ पर धूप में बैठकर काली कुत्ती के बच्चे खिला रहे है…. 😂
#16
बोर हो रहे हो
तो भी बाहर मत जाना,
क्योंकि
बाहर पुलिस वाले भी बहुत बोर हो रहे है… 🤪🤪
#15
Lazy People Jokes on Lockdown and Quarantine Hindi
आज तो तकिया भी बोल पड़ा
अबे साले, थोडी देर तो उठ
मुझे भी आराम करने दे… 😝😜
#14
न्यूज चेनल वाले पहले तो 1 घंटा म्यूजिक लगाकर खूब डराते है…
.
और लास्ट में बोलते है
.
“लेकिन हमें डरना नहीं हैं” 😝😜
#13
टिके रहना खाट पर,
वर्ना कोई छोड़ने तक नहीं जायेगा घाट पर… 😊
#12
पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि
जो लोग सड़को पर मिले उनको डंडे ना मारे
उनको कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की देखभाल करने में लगा दे…
क्योंकि ये ही हमारे देश के 🦁 शैर है.. 😜
#11
कुछ लोग सुबह 7 से 10 बजे तक मार्केट में ऐसे चौड़े होकर घूम रहे है
जैसे कोरोना
10 बजे के बाद सो के उठता हो.. 😝
Funny Jokes with Images of Lockdown and Coronavirus
#10
लोकडाउन के चलते
जिनकी शादी टल गयी है
कुदरत ने उन्हें
पुनर्विचार का एक मौका दिया है… 😜
#9
पुलिस को मेरी ओर से एक राय है
बाहर निकलने वालों को डंडे से मारने के बजाय
वहीं पर 2-3 झुलाब की गोलियां खिला दो…
कम्बख्त घर में भी रहेगा… और हाथ भी धोयेगा…
#8
मैरीगोल्ड के हर बिस्कुट में 22 छेद होते है और पूरे पैकेट के बिस्कुटों में कुल 440 😜
अभी कुछ दिन और बाकी है
और भी ज्ञान की बाते बताऊंगा… 😂😂
#7
किसी पुरुष को घर पर खाना बनाते या घर का काम करते हुए
फोटो रखने नहीं
.
दूसरो के घर में माथा कूटी होती है…
Lockdown time Police Jokes in Hindi
#6
Lockdown time Police Jokes in Hindi
पप्पू सेनेटाइजर लेने मेडिकल स्टोर के लिये निकला था
पुलिस ने इतनी तेज लाठी मारी है 🥵
.
वो अब आयोडेक्ट ढूंढ रहा है… 🤣😂
#5
सभी घर पर रहे और मस्त रहे
यदि कहीं घूमने का मन करें तो गुगल मेप पर घूम ले…
मैं खुद अभी स्विट्जरलैंड हूं
थोड़ी देर में मलेशिया रवाना होने वाला हूं… 😂
#4
जीवन में आप कितने भी Positive रहे हो,
लेकिन वर्तमान में आपकी रिपोर्ट Negative आना जरूरी है
– संत कोरोना दास का ज्ञान😂
#3
अगर ब्युटीपार्लर इसी तरह कुछ दिन और बंध रहे तो
आपको कोरोना से भी खतरनाक चीजें देखने को मिलेगी… 😂
#2
ब्रेकींग न्यूज
कोरोना की वजह से महिलाये 👵👩 नहीं हो पा रही है एकत्रित
.
चुगली करने में आई भारी गिरावट😂😂
#1
Good Message on Quarantine / Lockdown
पहला चरण
तीसरा और
चौथा चरण वरण छोडिये… 😎
.
केवल प्रभु के दो चरणों 🦶🦶 पर विश्वास रखिये
और
अपने चरणों को घर पर रखिये… 🙂😌
सब ठिक हो जायेगा… 👍
ये भी देखिये
हमे आशा है कि आपको Lockdown या Quarantine के चलते public द्वारा बनाये गये और हमारे द्वारा बनाये गये Images Jokes in Hindi on Lockdown and Quarantine पसंद आये होंगे । धन्यवाद…
So fanny yar