WhatsApp Funny Jokes Collection in Hindi
लड़के ने अपने पिताजी से पूछा – “पापा सेक्स क्या होता है ?”
पिताजी घबरा गये, सोचने लगे की अब क्या जवाब दूँ,
पर जवाब तो देना ही होगा…
बेटा, सेक्स वो है जिसमें लडकी अपने कपडे उतारती है, और लडका अपने कपड़े उतारता है, और जो बाद में करते है उसे सेक्स कहते है….
लड़का बहोत ध्यान से सुनता रहा… और आखिर में उसने कहा…
“पर पिताजी में इस Addmission Form में क्या लिखूं”
टिचर (गुस्से से) – “मैंने तुम्हे कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था, क्यों नहीं लिखा ? ”
पप्पु – “क्या करू मास्टर जी, मैंने जब उस पर पेन रखी तो चिल्ला कर भाग गया…”
एक लड़का फेल हो गया…
उसके पिता (गुस्से में) – “नालायक है… देख जरा शर्मा जी की लड़की को… 1st नंबर से पास हुई है…”
लड़का (गुस्से में) – “क्या देखूँ,… उसको देख देख कर ही तो फेल हो गया हूँ, और बोलते हो उसको देख…”
महिला टिचर – “हमें बच्चो को देख कर पता चल जाता है कि उसके मन में क्या चल रहा है ।”
स्टूडेन्ट – “मेड्म, तो फिर आप अपना डूपट्टा ठीक क्यों नही करती”
संता ने उसकी गर्लफ्रेन्ड को Kiss किया ।
गर्लफ्रेन्ड ने कहा – “ये सब शादी से पहेले नहीं”
संता बोला – “ओये सोणिये… मैं शादी सुदा ही हूँ, टेन्शन ना ले…”
एक पति-पत्नी में बहोत जोरदार झगडा हो रहा था ।
पति ने गुस्से में कहा – “जा तेरी जैसी तो मुझे 10 मिल जायेगी”
पत्नी ने मुस्कुराते हुए कहा – “अभी भी मेरी जैसी ही चाहीये”
एक बार एक शराबी रात को 12 बजे शराब पीकर रोड़ पर जा रहा था ।
पोलिस ने पूछा – “ओये, इतनी रात को कहा जा रहा है”
शराबी – “में शराब से होने वाले नुकशान के प्रवचन सुनने जा रहा हूँ”
पोलिस – “इतनी रात को क्या तेरा बाप प्रवचन देगा ?”
शराबी (शरमाकर बोला) – “नहीं साहब, मेरी बीवी देगी !”
दो औरतें आपस में बाते करती होती है,
पहेली – “पता है में 20 साल तक माँ नही बन पाई”
दूसरी – “सच, तो तूमने क्या क्या उपाय किये ?, तो फिर टपु का जन्म कैसे हुआ ?”
पहेली – “वो तो फिर मेरे पिताजी ने मेरी शादी कर दी उसके बाद 1 साल के बाद मुझे टपु हुआ”
सात जन्मों तक साथ निभाने के वादें करने वाले लोग,
जब रोमिंग में पहुँचते है तब फोन उठाने बंध कर देते है…
सांता बंता ने प्रेटोल पंप शुरू किया..
पर एक भी पेट्रोल भराने नहीं आया.. पूछो क्यों ?
.
क्यो कि पेट्रोल पंप दूसरे माले पर था..
.
दूसरी बार उसने एक रेस्टोरेन्ट शुरू किया…
पर एक भी ग्राहक नहीं आया. पूछो क्यों ?
.
क्यो कि उसने पेट्रोल पंप का बोर्ड नहीं हटाया
.
तीसरी बार उन्होंने टेक्सी खरीदी
पर एक भी सवारी नहीं मिली… पूछो क्यों ?
.
क्यों कि, संता-बंता और उनके दो मित्रो को बिठा कर वो सवारी को बुला रहे थे…
संता पंखा लेने को गया और बोला – “भाई एक Ladies और एक Gents पंखे देना तो…”
दूकानदार बोला – “अरे भाई पंखे में लेडीज और जेन्ट्स नहीं होते”
संता तुरंत बोला – “अरे… कैसे नहीं होते, Bajaj जेन्ट्स है और Usha लेडीज है”
nice