इस पोस्ट में आपको मिलेंगे मजेदार फन्नी जोक्स इन हिन्दी जैसे कि बैठकर महेबूबा, पानी में रहने, शादी में संता, एक प्रेमी जोड़ा, कम लोग जानते है Funniest Jokes in Hindi । आशा है कि आपको बहुत पसंद आयेंगे…
बैठकर महेबूबा की बाहों में ऐसा
जोश आया ।
बैठकर महेबूबा की बाहों में ऐसा
जोश आया ।
.
फिर क्या ?
.
बीवी ने देख लिया फिर
सीधे ICU में होश आया.
टीचर – पानी में रहने वाले पाँच जीवों
के नाम बताओ ।
पप्पू – मेढ़क
टीचर – बहोत खुब…
बाकी के चार बोलो…
पप्पू – बाकी… उसकी माँ,
उसका बाप, उसकी बहन, उसका भाई…
बहुत कम लोग जानते है कि
“set max ” में जो set है ना
उसकी full form
“Suryavansham Entertainment Television”
है।
किसी की शादी में संता ने
प्लेट पर tissue paper देख कर सोचा
शायद यह भी खाने की चीज़ है,
जैसे ही वो खाने लगा… बंता बोला –
.
“ओये… ना खाई… बहोत फिक्का है !!”
एक प्रेमी जोड़ा, ट्रेन में सफर कर रहा था ।
लड़की : जानू, मेरा सर दर्द कर रहा है !
लड़का उसके सर पे किस कर के कहता है, –
“अब अच्छा हो जायेगा”
थोड़ी देर बाद…
लड़की : मेरी गर्दन में दर्द हो रहा है !
लड़का उसकी गर्दन पर किस करके कहता है, –
“अब अच्छा हो जायेगा”
फिर कुछ देर बाद…
लड़की : मेरे हाथ में दर्द हो रहा है !
लड़का उसके हाथ पर किस कर देता है..
और कहता है – “अब अच्छा हो जायेगा”
एक बूढ़ा इंसान जो काफ़ी देर से ये सब देख
रहा था, वो लड़के से बोला, –
“बेटा, बवासीर (पाईल्स) का भी इलाज
करते हो क्या??? मुझे करवाना है”