इस पोस्ट में हम आपके लिये लाये है गुरु पूर्णिमा जोक्स, Guru Purnima Jokes in Hindi. गुरु पोर्णिमा के शुभ अवसर पर आप इन हलके फूलके गुरु पूर्णिमा के जोक्स को शेयर कर अपने मित्रों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर सकते है । इंसान के जीवन में माता-पिता के बाद गुरु का स्थान सबसे उंचा माना जाता है । गुरु पोर्णिमा के इस पावन अवसर पर हमें हमारे गुरुओं को Happy Guru Purnima कहना चाहिये । इसके लिये अभी कुछ ही दिनो में Jokescoff पर पोस्ट आने वाला है, जिससे आपको अपने Teacher / Guru को उन Wishes Images के जरिये बधाई दे पाओगे एवं अपने WhatsApp and Facebook के Status को अपड़ेट कर पाओगे ।
इसके अलावा आप हमारे दूसरे जोक्स भी देख सकते है, जैसे कि Teacher Student Jokes, Kids Jokes, जहां आप इन जोक्स को शेयर कर अपनो चहिते इंसान को हँसा सकते हो । और आप हमारे WhatsApp Jokes and Jokes in Hindi संग्रह भी देख सकते है । हँसते रहो… हँसाते रहो… स्वस्थ रहो… मस्त रहो…
Funny Guru Purnima Wishes Images in Hindi
#5
पुरुष की आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है
उसके बाद
न तो उसे कोई ज्ञान की आवश्यक्ता होती है
और न ही कोई ज्ञान काम आता है
Happy Guru Purnima
#4
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुझे
गुरु दक्षिणा Flipkart, Amazon के
माध्यम से भेज सकते है…
मैं बुरा नहीं मानूंगा
हंसने हंसाने में तो
मैं आपका गुरु ही हूं ना…
Wish you a very Happy Guru Purnima
#3
पैग में पानी कितना डालना है
और दारू कितनी होनी चाहिये
ये बताने वाले गुरुओं को भी
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनायें
#2
दिन रात वॉट्सऐप, फेसबुक पर
ज्ञान पेलने वाले
गुरु घंटालों को भी
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें
#1
नींबू में लोंग घूसा कर
टोटके बताने वाले गुरु घंटालों को भी
गुरु पूर्णिमा की
ढेर सारी शुभकामनायें
आशा है कि आपको यह जोक्स पसंद आये होगे । गुरु की सभी इंसान के जीवन में एक अहम भूमिका होती है । गुरु के बिना ज्ञान नहीं ऐसा कहा जाता है । इस पोस्ट में हमने केवल हलके फूलके जोक्स पोस्ट करने का प्रयत्न किया है, उद्देश्य सिर्फ यह है कि सामान्य जन के मुख पर छोटी सी मुस्कान । पसंद आये हो तो लाईक एवं शेयर कर दूसरो को भी जरूर हंसाये… हँसते रहो.. हँसाते रहो…