
कोई विश्वास तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करें
क्योंकि वह हमें सिखाते है कि
विश्वास बहुत सोच समझकर करनेवाली चीज है

जिंदगी आप पर हँसती है जब आप दुःखी होते है,
जिंदगी आप पर मुस्कुराती है जब आप खुश होते है
लेकिन जिंदगी आपको सलाम करती है
जब आप दूसरों को खुश करते हैं ।
सुप्रभात
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे ग़म को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

ख़्वाबों की दुनिया से अब लौट आओ,
हो गयी है सुबह अब जाग भी जाओ,
चाँद-तारों को अब कह दो अलविदा,
और प्यारी सी सुबह को करो सजदा।
सुप्रभात

वो दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते है,
जो वक्त आने पर मेरे सामने आइने रखते है,
गुडमोर्निंग
दिन शुरू होते ही ऐसा लगता है कि पैसे कि जरूरत है,
और शाम होते ही ऐसा लगता है कि शांति की जरूरत है…
मंगलमय शुप्रभात

ओस कि बूंदे फूलों को भिगो रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताजगी जागा रहीं हैं,
आईये और हो जाइये आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जागा रही है

जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता है
वहीं से हमारी इंसानियत आरंभ होती है
लोग कहते हैं कि आदमी को अमीर होना चाहिये
लेकिन हमारा कहना है कि आदमी का ज़मीर होना चाहिये
Good Morning

चित्र ही नहीं चरित्र भी सुंदर हो,
भवन नहीं भावना भी सुंदर हो
साधन ही नहीं साधना भी सुंदर हो
दृष्टि ही नहीं, दृष्टिकोण भी सुंदर हो
तन ही नहीं मन भी सुंदर हो
आपका दिन मंगलमय हो
Good Morning

झुकता वहीं है जिसमें जान होती है
अकड़ तो मुर्दों की पहचान होती है
Good Morning

आपके कार्य और भी ज्यादा आसान हो जाते है
अगर आप अपना दिन जल्दी शुरु करते है
Good Morning
हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से
दुःख न पहुंचे ये तो हमारे वश में है
शुप्रभात

ज्यादा कुछ नहीं बदला जिंदगी में,
बस बटुए थोड़े भारी और
रिश्ते थोड़े हलके हो गये है
आज की सच्चाई तो ये है कि,
Facebook या WhatsApp पर 5000 फ्रेन्ड्स है
और असल जिंदगी में पड़ोसी से भी बोलचाल बंद है
सुप्रभात
शिकायते बहुत है तुझसे ऐ जिंदगी
पर चुप इसलिये हुँ
क्योंकि जो तूने दिया वो बहुतो को नसीब भी नहीं होता
सुप्रभात
जिवन है सुख दुःख की मेच
किसी का फटका तो किसी का केच
खेलने वाले दो होते है पर
गिराने वाले 11 होते है
उसमें भी सबसे नजीक माना जानेवाला विकेट किपर तो
मौके की राह देखकर खड़ा होता है
समझ आये उन्हें वंदन
जय श्रीकृष्ण, सुप्रभात
इंतजार मत करों,
जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है
सुप्रभात

लगी रहे नजर किनारे पे, कभी तो लहेरें आयेगी
ना जाने तकदीर के किस झोंके से जिंदगी बदल जायेगी
Good Morning
गलती निकालने के लिये, भेजा चाहिये
और गलती कबूलने के लिये कले चाहिये
Good Morning

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी को नीचे झूकने नहीं देता
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
जब Mood खराब हो तब एक शब्द खरब मत बोलिये
क्योंकि, Mood सुधारने के लिये मौका मिलता है
किंतु शब्द सुधारने का मौका नहीं मिलता
Good Morning
कर्म अच्छे कर लो
फल का क्या है
वो तो बाज़ार में भी मिल जाते है :)
Good Morning
रिश्ते होते है मोतियों की तरह
कोई गिर भी जाये तो झूक कर उठा लेना चाहिये
गुडमोर्निंग

इंसान तब समझदार नहीं होता
जब वो बड़ी बड़ी बातें करने लगे
बल्कि समझदार तब होता है
जब वो छोटी-छोटी बातें समझने लगे
Good Morning Have a Nice Day
मंजिले बड़ी जिद्दी होती है, हांसिल कहां नसीब से होती है,
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते है, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर होती है
Good Morning
भरोसा ईश्वर पर है तो जो लिखा है तकदीर में वहीं पाओगे
लेकिन भरोसा अगर खुद पर है तो ईश्वर भी वहीं लिखेगा, जो आप चाहोगे
Good Morning Have a Nice day
ताज़ी हवा में फूलो कि महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों कि चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों कि चमक हो।
पानी की बूँदें फूलो को भीगा रहीं हैं,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रहीं हैं,
हो जाये आप सब भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जागा रही है।
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
कदम-कदम पे सुनहरे फूल खिलें,
ना हो कभी काँटों का सामना,
ज़िंदगी आपकी यूँ ही खुशियों से भरी रहे,
करते हैं हम हरदम यही कामना।
सुप्रभात।