Happy Mothers Day Superb Quotes in Hindi
Find here a best Mothers day superb quotes in Hindi with Images. Best Mothers day quotes in Hindi language with Images.
लोग मंदिरों में स्वर्ग ढूंढते है,
फुर्सत इतनी नहीं होती की
कद़म चूम लें अपनी माँ के…
HAPPY MOTHER’S DAY.
हर माँ को सलाम,
आपके प्यार, ममता, स्नेह और त्याग को सलाम…
और आपका साया हमेशा सबको आशीर्वाद देता रहे…
🙏HAPPY MOTHER’S DAY🙏
वो मेरी बद्सलुकी पर भी मुझे दुआ देती है,
आगोश मे लेकर सब ग़म भूला देती है,
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खूश्बू
जब वो अपने पल्लू से मुझे हवा देती है,
मैं अनजाने में करू कोई गलती अगर तो
मेरी माँ उस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है ईश्वरने रिश्ता माँ का,
विरान घर को भी माँ जन्नत बना देती है…
अपने छोटे छोटे लाज सारे,
जिसको मैं बता सकूं वो तूम अकेली हो
माँ तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
जब भी आये मुस्कीलें,
तुम हाथ थाम रस्ता दिखाती हो,
चहेरे पे है क्या लिखा
जो बीन बताये पढ़ सके वो तूम ही हो
माँ तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो,
माँ तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो,
हर माँ को सलाम
हेप्पी मधर्स डे